पुरानी कार बेचना और भी आसान…

0

पुरानी कार बेचना हर किसी के लिए हमेशा से एक सिरदर्द रहा है लेकिन देश के अग्रणी ऑटोमोबाइल पोर्टल-कार्स24 के माध्यम से यह एक सुखद: अनुभव साबित हो सकता है। दो साल पहले स्थापित कार्स24 पुराने कार बेचने वालों को सुखद: अनुभव की गारंटी देता है। कार्स24 के पास अपनी पुरानी कार लेकर आने वाले 24 मिनट के अंदर अपनी कार की मनमाफिक कीमत लेकर घर जाते हैं।

कार की सबसे उपयुक्त कीमत भी दिलाता

कार्स24 देश में पुरानी कारों को बेचने की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है। अपनी पुराने कार बेचने की इच्छा रखने वाले को सिर्फ अपनी कार लेकर कार्स24 के पास आना है और इसके आगे की सारी प्रक्रिया कार्स24 द्वारा पूरी की जाती है। खुद से पुरानी कार बेचना किसी के लिए भी काफी समय खपाऊ अनुभव हो सकता है लेकिन कार्स24 ने इसे बेहद सरल बनाकर न सिर्फ लोगों का समय बचाया है बल्कि उन्हें उनकी कार की सबसे उपयुक्त कीमत भी दिलाता है।

read more :  सृजन घोटाले के गुनाह को कबूल करेंगे लालू !

कार्स24 से जुड़े 10 हजार अधिकृत वेंडरों के सामने ऑनलाइन रखा जाएगा

तो कैसे करता है कार्स24 यह सब? अगर किसी को अपनी पुरानी कार बेचनी है तो उसे कार्स24 के 54 में से किसी भी ब्रांच में अप्वांटमेंट लेना होगा। इसके बाद उसे अपनी कार लेकर कार्स24 के ब्रांच में आना होगा, जहां उसके आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) की जांच के बाद कार की वैज्ञानिक विधि से जांच की जाएगी। इसके बाद कार की एक रिपोर्ट तैयार होगी, जिसे कार्स24 से जुड़े 10 हजार अधिकृत वेंडरों के सामने ऑनलाइन रखा जाएगा। इनमें से जो वेंडर कार की सबसे अधिक कीमत लगाएगा, कार्स24 वही कीमत कार मालिक को देगा। कार्स24 के वेंडर बेची जाने वाली कार की विस्तृत वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर उसकी कीमत निर्धारित करते हैं।

कार्स24 के ऐप पर अपलोड कर दिया जाता है

जैसे ही कोई वेंडर कार की सबसे उचित कीमत लगाता है, कार्स24 बिना देरी किए उतने रकम का चेक कार मालिक को दे देता है। इसके बाद की सारी प्रक्रिया, मसलन आरटीओ से पेपर ट्रांसफर कराना इत्यादि का झंझट कार मालिक का नहीं होता है बल्कि कार्स24 इसका ख्याल रखता है। कार बेचने वाला चेक लेकर बिना किसी झंझट के अपने घर जा सकता है।कार्स24 के पास आने वाली कार की वैज्ञानिक विधि से जांच होती है। इसमें इंजन की हालत, टायर की हालत, पेंट की हालत और यहां तक की इंटीरियर की हालत की जांच की जाती है और कार का टेस्ट राइड करके इसकी रिपोर्ट साथ ही साथ कार्स24 के ऐप पर अपलोड कर दिया जाता है।

read more : हमने वोट बैंक के लिए नीतिगत फैसले नहीं लिए हैं : अमित शाह

कीमत कार मालिक को दे दी जाती है

जांच के लिए आधुनिक गेजेट उपयोग में लाए जाते हैं। रिपोर्ट को ऐप पर अपलोड करने के बाद उसे ऑनलाइन नीलामी में शामिल किया जाता है, जिसमें एक समय में लगभग 2500 (कार्स24 के 10 हजार वेंडरों में से) वेंडर शामिल होते हैं। ये वेंडर कार की हालत के हिसाब से उसकी कीमत लगाते हैं और सबसे अच्छी कीमत लगाने वाला वेंडर उसे खरीद लेता है और यह कीमत कार मालिक को दे दी जाती है।

read more :  मुहिम : कूड़ा बीनने वाले बच्चों को बना रहें ‘डाॅक्टर’

कार्स24 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम चोपड़ा का कहना है कि नई कारों की तरह पुरानी कारों के साथ कोई प्राइस टैग नहीं होता और इसी कारण कार बेचने वाले को इसकी सही कीमत का अंदाजा नहीं होता। कार्स24 उसे इसी मुश्किल से निकालता है और कार की हालत के हिसाब से उसे सबसे जायज कीमत और वह भी बिना किसी मुश्किल के दिलाता है।

आंकड़ा 10 से 15 लाख था लेकिन अब 40 लाख के करीब

विक्रम ने बताया कि भारत में हर साल लगभग 40 लाख पुरानी कारें खरीदी और बेची जाती हैं। दूसरी ओर, साल भर में लगभग 25 से 30 लाख नई कारें बेची जाती हैं। बीते पांच साल में पुराने कार बाजार में जोरदार उछाल आया है। पांच साल पहले यह आंकड़ा 10 से 15 लाख था लेकिन अब 40 लाख के करीब है। आने वाले पांच साल में भारत में पुरानी कारों का बाजार 100 अरब डॉलर का हो जाएगा। आज यह 20 अरब डॉलर का है।

read more : पुनर्जन्म : जब भाई ने बहन से राखी बंधवाने से किया ‘इनकार’…

बिना किसी दिक्कत के सबसे उपयुक्त कीमत दिलाना

विक्रम ने कहा, “कार्स24 पुरानी कारों को बेचने का सबसे सरल रास्ता दिखाता है। यह कार मालिक को बेस्ट प्राइस की गारंटी देता है और पेमेंट बिना देरी किए (24 मिनट) में कर दी जाती है। साथ ही कार मालिक को आरसी ट्रांसफर व अन्य कार्यो से भी मुक्त रखा जाता है। यह सब कार्स24 करता है। हमने बीते दो साल में तकरीबन 30 हजार से अधिक कारें बेचने के बाद हासिल अनुभव के आधार पर अपने काम करने के तरीके में कई सुधार किए हैं लेकिन हमारा एक मकसद हमेशा अटल रहता है और वह है, कार बेचने वाले को बिना किसी दिक्कत के सबसे उपयुक्त कीमत दिलाना।

बेस्ट प्राइस में’- को फल बनाने में जुटे हैं”

आज कार्स24 के देश भर में 54 ब्रांच हैं और यह दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू सहित सभी बड़े शहरों से कारोबार कर रहा है। साथ ही साथ यह छोटे और मझौले शहरों में भी अपनी पैठ बनाना चाहता है। कार्स24 के 10 हजार रजिस्टर्ड वेंडर देश के सभी छोटे-बड़े शहरों से हैं और एक समग्र नेटवर्क के माध्यम से कार्स24 के नारे-‘कार बेचो, बेस्ट प्राइस में’- को फल बनाने में जुटे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More