सेल्फी लोगे तो जाओगे जेल
पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन की दुनिया में ऐसी क्रांति आई की आज के समय में हर किसी के हाथों में स्मार्टफोन नजर आता है। अब तो आलम ये हो गया है कि हाथ में स्मार्टफोन से लोग अपना स्टेट्स दिखाने की कोशिश करते हैं। ऐसा हो भी क्यों न जब हाथ में 50 हजार का स्मार्टफोन हो तो लोगों के दिमाग में ये बात अक्सर आ ही जाती है।
वीडियो :
सेल्फी का चल रहा है ट्रेंड
जब से स्मार्टफोन की दुनिया आई है तभी से एक और ट्रेंड इसी के साथ चल निकला है, और वो है सेल्फी लेना, जी हां अब हर आदमी अपने हर पलों को सेल्फी में कैद करना चाहता है। लेकिन कभी-कभी ये सेल्फी हमारी और आपकी जान की दुश्मन बन जाती है और एक सेल्फी के चक्कर में जांन तक गंवानी पड़ जाती है।
कई बार सेल्फी के चक्कर में चली जाती है जान
पिछले कुछ समय में सेल्फी लेने के दौरान कई ऐसे मामले आए हैं जिनमें लोगों की जान चली गई है। अक्सर लोग सेल्फी लेने के लिए जान को जोखिम में डाल देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें अपनी कीमती जान देकर चुकानी पड़ती है। इन्हीं मामलों को देखते हुए अब प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं।
Also read : नक्सली कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
वाराणसी प्रशासन ने गंगा में नाव पर सेल्फी को किया बैन
आपको बता दें कि धर्म की नगरी कही जाने वाली वाराणसी में प्रशासन ने इसकी शुरूआत भी कर दी है। वाराणसी प्रशासन ने गंगा में नाव पर सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि गंगा नदी में नाव पर सेल्फी लेने के चक्कर में कई हादसे हो गए हैं जिसकी वजह से ऐसा किया जा रहा है। प्रशासन ने इसको धारा 144 में शामिल कर दिया है, जिसके बाद अब जब भी शहर में धारा 144 लागू होगी तो ये पाबंदी अपने आप लागू हो जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)