UP पुलिस की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 11 जिलों पर रहेगी STF की नजर

0

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा जेल वॉर्डन (महिला/पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन पदों पर चयन के लिए शनिवार और रविवार को प्रदेश के 10 जनपदों में परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए पंजीकृत 4,08,916 अभ्यर्थियों के लिए कुल 334 केंद्र बनाए गए हैं।

19 और 20 दिसंबर को होगी परीक्षा-

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर बिना मास्क प्रवेश नहीं मिल सकेगा। सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।

अलग-अलग जिलों से परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के बीच किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध भी किए जा रहे हैं। 19 और 20 दिसंबर को दोपहर 10 से 12 और 02 से 04 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल की मौजूदगी होगी।

सर्वाधिक अभ्यर्थी प्रयागराज जिले में देंगे परीक्षा-

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार जेल वॉर्डन (महिला/पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन पदों पर चयन के लिए सर्वाधिक अभ्यर्थी प्रयागराज जिले में परीक्षा देंगे।

आगरा में 30 केंद्रों पर 58,944 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए निर्धारित हैं, तो प्रयागराज के 65 केंद्रों पर 1,34,112, बरेली के 08 केंद्र पर 16,840, गोरखपुर के 35 केंद्र पर 60,500, लखनऊ के 72 केंद्रों पर 20,000, मेरठ के 03 केंद्र पर 3,800, गाजियाबाद के 05 केंद्र पर 13,968, गौतमबुद्ध नगर के 03 केंद्र पर 1,600, कानपुर नगर के 56 केंद्र पर 1,09,152 और वाराणसी के 58 केंद्रों पर 10,000 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है।

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 24 हजार नए मामले, कुल संख्या 99,56,557 पहुंची

यह भी पढ़ें: जल्द लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य कर्मियों की सभी छुट्टियां की गई निरस्त

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More