देखें वीडियो, रोमानिया की सड़कों पर फिल्मी स्टाइल में चोरी
चलती गाड़ी पर स्टंट करने वाले सीन आपने बॉलीवुड-हॉलीवुड की फिल्मों में काफी देखें होंगे लेकिन हाल ही में चलती वैन से चोरी का एक ऐसा सनसनीख़ेज़ वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। मामला रोमानिया का है जहां चोरों के एक गैंग ने बेहद हैरतअंगेज तरीके लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। ये रोमानिया के रेगिस्तान का वीडियो है। जहां हाइवे पर एक बंद वैन तेज गति से जा रही है। तभी पीछे से एक कार आती है। कार ठीक वैन के पीछे चलती है। जिसकी छत खोलकर दो शख्स बाहर निकलते हैं। इस दौरान नीचे उतरकर दोनों शख्स चलती गाड़ी में आगे की तरफ इंजन पर जाते हैं। जहां से ये दोनों वैन के पीछे लगे लॉक को काट देते हैं। और फिर धीरे से गाड़ी का गेट खोलकर उसमें रखा कीमती सामान उड़ा लेते हैं। आप भी देख सकते हैं कैसे चोरी की वारदात को अंजाम देकर दोनों युवक वापस लौटकर कार की छत से अंदर चले जाते हैं। इस चोरी की वारदात को इतनी आसानी से अंजाम दिया गया। जिसको देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। यही नहीं आगे वैन चला रहे हैं वैन के ड्राइवर को भी इसकी भनक नहीं लग पायी। अगर आपको अबभी यकीन नहीं हुआ है तो इस हाईप्रोफाइल चोरी का ये वीडियो देखिए जिसको देखने के बाद आपका होश उड़ जाएगा। यकीन मानिए…
देखें वीडियो,
हिन्दुस्तान में शायद ही ऐसे ही कोई चोरी की वारदात को देखने को मिले। क्यों चोरी की ऐसी तस्वीरें तो बॉलीवुड के फिल्मों में ही दिखाई देती है। लेकिन ये वीडियो हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद इस चोरी का खुलासा हुआ है। फिलहाल ये वीडियो आजकल सुर्खियों में है। इन कार सवार चोरों ने वैन से क्या चोरी किया है। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। कि आखिर ये कितनी बड़ी चोरी है। लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लाखों की संख्या में लोग शेयर और डाउनलोड कर रहे हैं।