दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मुकाबला आज, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

पिच और मौसम का मिजाज-

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टीम मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज भारतीय समयानुसार 08:30 से खेला जायेगा. बता दें कि बारिश के चलते पहला मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया था. अब ऐसे में भारतीय टीम के युवा खिलाडियों के पास टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करने का एक मौका निकल गया, लिहाजा भारतीय टीम प्रबंधन मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में मौसम साफ रहने की दुआ कर रहा है.

विश्वकप तक टीम के पास कम मौके-

आपको बता दें कि विश्व कप खेलने के लिए टीम के पास कम मौके है. यशस्वी जायसवाल और रितुराज गायकवाड ने रन बनाए हैं लेकिन अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व कप खेलते हैं तो इन दोनों युवाओं को आईपीएल में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा. विश्व कप से पहले इसके बाद भारतीय टीम को सिर्फ अफगानिस्तान से घरेलू सीरीज खेलनी है. ऐसे में विश्व कप टीम के चयन का आधार आईपीएल ही रखने के लिए चयनकर्ता मजबूर होंगे.

पिच और मौसम का मिजाज-

accuweather.com के अनुसार, 12 दिसंबर को Gqeberha में बारिश के आसार 80 फीसदी तक हैं. इनमें सबसे ज्यादा बारिश के आसार उसी दौरान हैं जब मैच होना है. यानी टीम इंडिया का दूसरा मैच भी बारिश की वजह से धुल सकता है.

ग्राउंड का रिकॉर्ड-

गौरतलब है कि इस मैदान में अभी तक केवल 2 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए है.साल 2007 में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को हराया था जबकि 2020 में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

कब और कहां है दूसरा टी-20?

टीम इंडिया का पहला मैच 10 दिसंबर को था, जो भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होना था. ये एक तरह से भारत में आईपीएल वाला टाइम ही होता है, क्योंकि अक्सर आईपीएल के मैच इस वक्त शुरू होते हैं. खैर, पहला मैच तो बारिश की वजह से शुरू नहीं हो पाया. अब बारी दूसरे मैच की है, जो 12 दिसंबर को Gqeberha में खेला जाएगा.

JNU New Rules : JNU के नये नियमों से बढी छात्रों की मुश्किलें, जानें कितना लगेगा जुर्माना

भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रिजकी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, जेराल्ड कोट्जी, केशव महाराज, नान्द्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More