दिल्ली में 31 जुलाई तक नहीं खुलेंगे स्कूल | Hindi News Podcast

0

सुबह सुबह चाय की चुस्की के साथ पाएं देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ journalistcafe.com पर।

आतंकी घुपसैठ कराने की कोशिश में पाकिस्तान, बीएसएफ ने सीमा पर बढ़ाई पट्रोलिंग-

पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर फायरिंग बढ़ा दी है। जम्मू में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करके पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें जारी हैं। इसी के मद्देनजर बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। एक तरफ चीन से तनाव के बीच पाकिस्तान फायदा उठाने की फिराक में है। इसके बावजूद कश्मीर में आर्मी और अन्य सुरक्षाबलों के जवान पाकिस्तान को लगातार करारा जवाब दे रहे हैं।

दिल्ली में 31 जुलाई तक नहीं खुलेंगे स्कूल-

किलर महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दिल्ली के सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं। अब दिल्ली सरकार ने कोरोना की वजह से महत्वपूर्ण फैसला लिया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया है।

गुरुग्राम में खुलेंगे मॉल, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे-

राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में अगले हफ्ते से सभी मॉल्स खोल दिए जाएंगे। लेकिन अभी भी धार्मिक स्थानों को खोलने का कोई आदेश नहीं आया है। जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर सारी तैयारी कर लगी गई है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
गुरुग्राम निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी सप्ताह से गुरुग्राम में शॉपिंग मॉल फिर खोले जाएंगे। इसके लिए मॉल्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित एसओपी को सख्ती से लागू करेंगे।

रेलवे लगाएगा COVID-19 सर्विलांस कैमरा, सामने आते ही बता देगा कोरोना के लक्षण-

कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए रेलवे लगातार तकनीक का सहारा ले रहा है और इससे सफलता भी मिल रही है। अब रेलवे ने फैसला किया है कि वह स्टेशनों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ‘COVID surveillance’ कैमरा लगाएगा जो फोटो की मदद से स्टेशन घुसने वाले हर शख्स का बॉडी टेंपरेचर माप लेगा और यह भी बताएगा कि किस यात्री ने मास्क पहना है या नहीं पहना है। इसको लेकर RailTail ने 800 कैमरा खरीदने का टेंडर जारी किया है।

डिप्टी सीएम आज जारी करेंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट-

यूपी बोर्ड के परिणाम जारी होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, जिसे लेकर छात्रों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। इस साल बोर्ड परीक्षा के परिणाम को एक साथ राजधानी लखनऊ से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा घोषित करेगें। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। रोल नंबर और स्कूल कोड के जरिए छात्र अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत का खुला राज | Hindi News Podcast

यह भी पढ़ें: अब भी 72 फीसदी लोगों का कायम है मोदी पर भरोसा | Hindi News Podcast

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More