भीषण गर्मी के चलते दिल्ली समेत एनसीआर में स्कूल बंद
प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों का एलान
यूपी: प्रदेश में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते लोगों को दिल्ली- एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी विकट हो गई है कि तापमान 45- 46 डिग्री तक चला जा रहा है. इसके चलते अब दिल्ली और गाजियाबाद में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों का एलान कर दिया है.
IMD ने जारी किया दो दिन का अलर्ट…
मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए खतरनाक लू और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बता दें कि प्रशासन ने आज से नोएडा और गाजियाबाद में सभी 8 वीं तक के बच्चों के स्कूल बंद कर उनकी गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी है.
इतने दिन के लिए बंद स्कूल…
बता दें कि प्रशासन ने स्कूल खोलने के लिए कोई तारीख जारी नहीं की है. लेकिन गाजियाबाद प्रशासन ने 25 मई तक बंद करने का का एलान किया है. इससे पहले भी पंजाब में स्कूमल बंद करने का आदेश दिया गया है. कहा जा रहा है कि पहले यह छुट्टियां 1 जून से होनी थी लेकिन गर्मी के चलते इस पर जल्दी फैसला किया गया है.
DM ने जारी किए आदेश…
राजधानी दिल्ली के साथ प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है. नोएडा DM ने निर्देश जारी किया कि जनपद के सभी स्कूल जो कक्षा 8 तक संचालित है, बंद रहेंगें. वह किसी भी बोर्ड के स्कूल हों.
अभी और परेशान करेगी लू…
बता दें कि IMD के अनुसार अभी गर्मी और लू परेशान करेगी. विभाग के मुताबिक प्रदेश और दिल्ली में तापमान करीब 47 डिग्री के आस-पास है जिससे लोगों के साथ आमजनमानस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोलकाता और हैदराबाद का क्वालीफायर मैच आज, जीतने वाली टीम खेलेगी फाइनल
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश…
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है.इतना ही नहीं अब तक तापमान करीब 50 डिग्री तह भी पहुँच सकता है. आगरा में तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया है जो कि 29 सालों में सबसे ज्यादा गर्म था. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने ने निर्देश जारी किया है कि यदि जरूरी न हो तो घरों से न निकले, पानी का सेवन ज्यादा करें.