बारिश के चलते कई राज्यो में स्कूल बंद, जानें कहां-कहां रहेंगे बंद …
उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं. सड़कों पर पानी जमा हो गया है. बरसात में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल है. इस बीच बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई शहरों में आज स्कूल बंद हैं।
नोएडा में स्कूल बंद…
बता दे कि गौतमबुद्ध नगर जिले में आज सभी स्कूल भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को लिखित आदेश जारी किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में भारी बारिश को देखते हुए डीएम ने यह फैसला लिया है. सभी बोर्डों के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की स्कूल बंद रहेंगे।
दिल्ली में भी रहेंगे स्कूल बंद…
दिल्ली में 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है. इस कारण एक स्कूल की दीवार भी गिर गई थी. इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है. बता दें कि आज 10 जुलाई को राजधानी दिल्ली में स्कूल बंद हैं. इस बीच सरकारी स्कूलों में सुरक्षा के लिहाज से निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।
16 जुलाई तक गाजियाबाद में स्कूल बंद…
वही गाजियाबाद में भारी बारिश के बाद पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल 16 जुलाई तक बंद किए गए हैं. जिला प्रशासन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में निर्देश दिया गया है कि 10-16 जुलाई तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. इस बीच यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी स्कूलों को निर्देश का पालन करना होगा. उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने 15 जुलाई तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था।
गुरुग्राम में भी स्कूल बंद…
हरियाणा के गुरुग्राम में आज स्कूल बंद रहेंगे. आईएमडी ने शहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को आज बंद रखने का निर्देश दिया है. इनके अलावा कॉर्पोरेट कंपनियों को भी वर्क फ्रॉम होम के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
गाजियाबाद, नोएडा में भी स्कूल बंद…
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें उसने अगले कुछ दिन भारी बारिश की संभावना के चलते कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को स्कूलों को दो दिन तक अवकाश की घोषणा की है. 12 से 16 जुलाई तक कावड़ यात्रा के मद्देनजर भी सभी स्कूल बंद रहेंगे. प्रशासन ने इस दौरान सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है।
हिमाचल में शिक्षण संस्थानों को 11 जुलाई तक बंद का आदेश…
वही हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर बारिश से हालात और भी ज्यादा खराब हैं. मनाली और कुल्लू के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन के मामले भी भी सामने आए हैं. ब्यास नदी का जल स्तर खतरे के निशान से उपर है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 5 लोगों की भी मौत हो गई. स्थिति को देखते हुए ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 11 जुलाई 2023 तक बंद रखने का आदेश दिया है.
1 से 12 तक मोहाली और पटियाला में स्कूल बंद...
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब सरकार से भारी बारिश के कारण राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मैं मुख्यमंत्री भगवंतमान जी से आग्रह करता हूं कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन दिनों के लिए राज्य में स्कूलों और कॉलेजों को बंद बंद करने का आदेश दिया जाए. हालांकि अभी राज्य सरकार की ओर से स्कूल बंद करने को लेकर कोई सूचना नहीं दी है. हालांकि, मोहाली और पटियाला प्रशासन ने सड़कों पर भारी जलभराव को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
13 जुलाई तक नैनीताल में स्कूल बंद…
भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 से 13 जुलाई बंद रहेंगे. नैनीताल जिले में 42 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिले में भूस्खलन की वजह से 23 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा जिले की नदियां भी उफान पर है गौला के साथ ही सूर्या नाला और सूखी नदी में भी पानी बढ़ रहा है, इसके अलावा कुमाऊं को जोड़ने वाले एनएच में काठगोदाम में गुलाब घाटी के पास भी लगातार मलवा गिर रहा है. प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन और जेसीबी तैनात की है. हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग भी खैरना के पास बार बार मलवा आने से बंद हो रहा है वहीं भारी बारिश के मद्देनजर पहले ही जिलाधिकारी ने आज जिले में छुट्टी घोषित की हुई है. और बरसात के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर को कहा गया है।
बारिश ने तोड़े 50 साल पुराना रिकॉर्ड…
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में दिल्ली में जहां 153 मिमी बारिश हुई, वहीं हरियाणा के चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमशः 322.2 मिमी और 224.1 मिमी रिकॉर्ड बारिश हुई. शिमला मौसम कार्यालय के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन में रविवार को 135 मिमी बारिश हुई, जिससे 1971 में एक दिन में 105 मिमी बारिश का 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया, जबकि ऊना में 1993 के बाद सबसे अधिक बारिश हुई।
read also टाटा की जीटा प्लस में हैं कमाल के फीचर्स, सिर्फ 1 रुपये में चलेगी 10 किमी