अखिलेश पर हमलावर हुए राजभर, बोले- सीएम योगी से चोरी-छुपे मिलते हैं, मुसलमानों के लिए बोलने से डरते हैं

0

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के ऊपर समाजवादी पार्टी से बढ़ती दूरियों और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर काफी आरोप लगे हुए हैं. इन आरोपों के बीच राजभर ने जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव मिलते हैं, फूलों वाला गुलदस्ता देते हैं तो ये ठीक है और अगर हम मिलने जाएं तो ये गलत होता है. वे मिलें तो वाह-वाह, हम मिलें तो कैरेक्‍टर ढीला, ये अब नहीं चलेगा.

राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव खुद सीएम योगी आदित्यनाथ से भी चोरी-चोरी मिलते रहते हैं. जन्मदिन पर तोहफे देते हैं. मैं अगर मुख्यमंत्री और अमित शाह से मिल लिया तो इसमें क्या बुरा है? अखिलेश यादव खुद चोरी-छुपे मुख्यमंत्री से मिलते हैं तो वाह-वाह और मैं मिलूं तो ‘मेरा करैक्टर ढीला’ है.

राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए. वह मुसलमानों के मुद्दों पर बोलने से डरते हैं. अखिलेश यादव ने किसी मुसलमान की मदद नहीं की है. 100 से ज़्यादा उदाहरण मेरे पास है.

राजभर ने कहा कि राष्‍ट्रपति चुनाव में सपा ने न हमसे वोट मांगा न हमें बुलाया. हमें जहां से बुलाया गया, जिसने वोट मांगा उसे दिया है.सुभासपा का गठबंधन सपा से जारी है.

राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जब तक हमें नहीं कहते कि आप अपना देखें, हम अपना तब तक हम सपा के साथ ही रहेंगे. अखिलेश यादव यदि गठबंधन से निकालते हैं तो इस बार बसपा से गठबंधन का प्रयास करेंगे. तब मायावती जी से बात करेंगे.

राजभर ने कहा कि मुख्‍तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्‍बास अंसारी के मुद्दे पर सीएम और एसीएस होम से बातचीत चल रही है. हम अपने विधायक की मदद कर रहे हैं. गृहमंत्री से भी अब्‍बास के लिए बात की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More