धोनी के लिए कोहली का सपॉर्ट शानदार: गांगुली

0

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने करियर के अंतिम चरण में आलोचना झेल रहे महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन करने के तरीके के लिए मौजूदा कप्तान विराट कोहली की सराहना की। गांगुली ने कहा, वह (कोहली) बेहतरीन कप्तान हैं।
‘मैं महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बोलता रहता हूं
मुझे नहीं पता कि वह ड्रेसिंग रूम में क्या करते हैं या रणनीतिक तौर पर वह क्या करते हैं, क्योंकि मैं टीम से काफी दूर था। मुझे नहीं पता कि वह टीम बैठक में क्या कहते हैं लेकिन वह जिस तरह अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखते हैं वह असाधारण है। उन्होंने कहा, ‘मैं महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बोलता रहता हूं और मैंने धोनी के लिए विराट के अंदर जो देखा वह शानदार है।
also read : थरूर : अंग्रेजों के आगे भाग खड़े हुए थे ये ‘महाराजा’
एक चैंपियन खिलाड़ी (धोनी) जो संभवत: अपने करियर के अंतिम चरण में है और विराट का आकर यह कहना कि यह मेरा खिलाड़ी है और मैं इसे खिलाना चाहता हूं। आप इससे खिलाड़ी को बदल देते हैं।’ वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर सहित कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने हाल में टी20 अंतरराष्ट्रीय में धोनी के भविष्य पर सवाल उठाए थे।
मैच के बाद का वह बर्ताव काफी हद तक राहत की तरह था
नेटवेस्ट ट्रोफी के फाइनल में जीत के बाद गांगुली की लॉर्ड्स की बालकनी में शर्ट उतारकर रहने वाली छवि अब भी लोगों के जेहन में ताजा है जिसके संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘इससे पहले हमने तीन फाइनल गंवाए थे। मैच के बाद का वह बर्ताव काफी हद तक राहत की तरह था। मैं भावनाओं में बह गया था।’
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More