शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. उधर, सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास भी खाली कर दिया है. इन सबके बीच शिवसेना के नेता और सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी के सभी विधायक 24 घंटे में मुंबई आ जाएं और सीएम उद्धव से बैठकर बात करें तो हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन से वापस आने पर विचार करेंगे.
संजय राउत ने कहा ‘महाराष्ट्र के बाहर जो विधायक हैं, उन्होंने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया है. इन लोगों का कहना है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन से शिवसेना को बाहर आ जाना चाहिए. लेकिन ये सब बात करने के लिए उन्हें मुंबई आना चाहिए और सीएम उद्धव ठाकरे से बात करनी चाहिए. अगर हम साथ बैठकर बात करेंगे तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी से भी बाहर आने को तैयार है.’
उन्होंने कहा ‘अगर फ्लोर टेस्ट हुआ तो हमारी जीत होगी. 24 घंटे में मुंबई आओ और उद्धव ठाकरे के साथ बैठकर बात करो.’ इसके अलावा संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा ‘हमारे विधायकों का अपहरण किया गया है. जो विधायक गुवाहाटी में हैं, उनमें से 21 हमारे संपर्क में हैं और वे वापस आना चाहते हैं.’ साथ ही संजय ने दावे के साथ कहा ‘हमें भरोसा है कि उद्धव ठाकरे जल्दी ही सीएम आवास ‘वर्षा’ वापस लौटेंगे.’