फिल्म पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भांसाली पर 2 करोड़ का इनाम घोषित

0
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पद्मावती फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। शामली में भवन थाना क्षेत्र के हरड गांव में राजपूत समाज ने आज जबरदस्त प्रदर्शन किया और संजयलीला भंसाली का सिर काटने वाले को 2 करोड़ का इनाम घोषित कर दिया। राजपूत समाज के नेताओं ने फिल्म रिलीज होने पर सिनेमा घरों में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है।
संजय लीला भंसाली का फूंका पुतला
क्षत्रिय युवा वाहिनी ने पद्मावती फिल्म का विरोध प्रदर्शन कर निर्देशक संजय लीला भंसाली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। उल्लेखनीय है कि बंगाल में फिल्म के प्रसारण के लिए हरी झंडी मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि गेंद अभी सेंसर बोर्ड के पाले में है। उसकी कुछ क्लिपिंग लीक होने के कारण हंगामा हो रहा है। आंदोलन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला लेकिन करीब 25 जिलों में आज दूसरे चरण के मतदान के कारण आंदोलन को गति नहीं मिल सकी।
फिल्म पदमावती का विरोध
फिल्म पद्मावती को परदे पर दिखाए जाने से पहले से ही विरोध करने में पूरे देश में अलग-अलग संगठन सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश में हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता युवा मोर्चा समेत कई संगठन विरोध कर रहे हैं। इनके आंदोलन में जुलूस, नारेबाजी, प्रदर्शन और  पुतला दहन शामिल है। आज क्षत्रिय युवा वाहिनी संयोजक अमित सिंह ने गोंडा में कहा कि पद्मावती फिल्म में रानी पद्मावती की जीवनी और क्षत्राणियों के बलिदान से खिलवाड़ किया गया है।
ALSO READ : हिंसा, हंगामे के बीच यूपी निकाय चुनाव का दूसरा चरण 52 फीसदी वोटिंग पर सम्पन्न
पद्मावती  को तत्काल पाबंद करने की मांग करते हुए उन्होंने सरकारों को आगाह किया कि यदि पद्मावती फिल्म प्रदर्शित की गयी तो पूरे देश में आंदोलन  होगा। बंगाल में फिल्म के प्रसारण की हरी झंडी पर कटाक्ष करते हुये उन्होंने ममता बनर्जी पर तीखी टिप्पणी की।
ममता बनर्जी का पुतला दहन
क्षत्रिय युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता डुमरियाडीह से गांधी पार्क तक जुलूस निकालकर एलबीएस चौराहे पर पहुंचे। यहां निर्देशक संजय लीला भंसाली और ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहे।
(साभार- www.jagran.com)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More