सैमसंग ला रहा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

0

Samsung अपने स्मार्टफोन के लिए काफी पॉपुलर ब्रांड है। जो आए दिन अपने नए फोन को लॉन्च कर रहा है। इसकी डिमांड भी मार्केट में खूब हो रही हैं। अब अगले हफ्ते भारत में फिर से अपना किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Samsung Galaxy F14 5G है। इस फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम की होगी। यह फोन उन लोगों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है, जिनका बजट कम है और 5जी फोन लेना चाहते हैं। आइए जानते हैं Samsung Galaxy F14 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy F14 5G की स्पेसिफिकेशन…

मिली जानकरी के अनुसार, फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। ऑनलाइन मार्किट के लिस्टिन करने के वजह से फोन के फीचर्स का पता चला है। फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित OneUI 5.0 के साथ पेश किया जाएगा। वहीं फोन में चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो साल के लिए OS अपग्रेड मिलेगा। गैलेक्सी F14 5G को 5nm वाले Exynos 1330 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। फोन को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर 6 जीबी रैम के साथ देखा गया है। वहीं फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

इसके अलावा, एक सैमसंग स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-E146B के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग Galaxy F14 5G की मानी जा रही है। इसने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 811 अंक और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 2,120 अंक हासिल किए हैं। लिस्टिंग में 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम होने का सुझाव दिया गया है। यानी यह Galaxy F14 5G फोन हो सकता है।

Samsung Galaxy F14 5G का कैमरा सेटअप…

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेफ्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने अब तक फोन के कैमरा फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।

Samsung Galaxy F14 5G की संभावित कीमत…

हालांकि, अब तक कंपनी ने फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी F14 5G को भारत में 15 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी F13 को भारत में पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। इसके बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी।

Also Read: Poco का ये कमाल डिवाइस भारत में कल होगा लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More