कोरोना वैक्सीन को लेकर बहस तेज, लाइव डिबेट में सपा और बीजेपी प्रवक्ताओं के बीच हुई कहासुनी…
कोरोना की वैक्सीन को लेकर देश में राजनीति चल रहा है। कोरोना वैक्सीन पर सबसे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की वैक्सीन पर उन्हें भरोसा नहीं है इसलिए फिलहाल वह वैक्सीन नहीं लगवाने जा रहे हैं।
इसके बाद कांग्रेस के कुछ नेता भी सामने आए और उन्होंने भी वैक्सीन पर सवाल उठाए।
एक डिबेट शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि क्या यह बीजेपी की वैक्सीन है? बीजेपी मुख्यालय में क्या हमने इसे घोट कर बनाया है?
आगे उन्होंने कहा कि ये 2 तथाकथित अच्छे लड़के जो पंक्चर साईकिल पर बैठ कर चल रहे थे, इन दोनों की मानसिक स्थिति एक जैसी है।
संबित पात्रा ने कहा कि एक विदेश में भाग गया हैं और दूसरे यहां कह रहा है कि यह बीजेपी की वैक्सीन है मैं नहीं लगवाऊंगा।
संबित पात्रा की यह बात सुनकर पैनल में मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया भड़क गए। उन्होंने कहा कि यह शब्द ठीक नहीं है कम से कम सम्मान करना सीखिये।
अनुराग भदौरिया ने कहा कि संवैधानिक पद पर जो लोग बैठ चुके हैं उनका तो सम्मान कीजिये। हाथ जोड़ कर हम कह रहे हैं कि कम से कम सम्मान तो कीजिये।
यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव : समाजवादी पार्टी ने दो और सीटों पर उतारें प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का चौंकाने वाला ऐलान- नहीं लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)