यूपी उपचुनाव : समाजवादी पार्टी ने दो और सीटों पर उतारें प्रत्याशी, जानें किसे मिला टिकट

0

समाजवादी पार्टी ने बांगरमऊ और देवरिया विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। बांगरमऊ में पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार पाल होंगे, जबकि देवरिया में वरिष्ठ नेता ब्रह्म शंकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों में से चार के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। यहां 3 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं।

लकी यादव जौनपुर जिले की मल्हनी सीट से सपा के उम्मीदवार होंगे। वो दिवंगत पारसनाथ यादव के बेटे हैं।

वहीं नौगांवा सादात में सैयद जावेद अब्बास पार्टी उम्मीदवार होंगे। राज्य मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन के बाद अगस्त में यह सीट खाली हो गई थी। गौरतलब है कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे।

टूंडला में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महाराज सिंह धनगर और घाटमपुर के उम्मीदवार इंद्रजीत कोरी होंगे। कोविड-19 के कारण मंत्री कमल रानी वरुण की मृत्यु के बाद घाटमपुर सीट खाली हो गई है।

पार्टी ने बुलंदशहर सीट अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा अपने बयान से पलटी…

यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में पकड़ा गया गोंडा एसिड हमले का आरोपी

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को एक और झटका, राजेंद्र गुर्जर होंगे बीजेपी में शामिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More