समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं मुलायम
लोकसभा चुनाव 2019 में अपना दमखम दिखाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) पूरी तरह से तैयार दिख रही है। इसके मद्देनजर पार्टी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय महासचिव आजम खान का नाम शामिल है।
सूची में शामिल नहीं मुलायम-
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जो बात हैरान करने वाली है वो यह है कि इसमें सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम नहीं है। इसका मतलब है मुलायम को बतौर स्टार प्रचारक सपा के लिए वोट की अपील करने का मौका उन्हें नहीं दिया गया है। बता दें कि यादव सपा के टिकट पर मैनपुरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
40 स्टार प्रचारक-
समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, आजम खान, डिंपल यादव, जया बच्चन, तेज प्रताप यादव समेत 40 नेताओं के नाम है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा था कि मुलायम सिंह ने बसपा के साथ रिश्ते कायम किए थे और वह उन रिश्तों को ठीक करना चाहते हैं।
आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश-
साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे इसका फैसला हो गया है। सपा की जारी नई सूची के मुताबिक अखिलेश आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। सपा ने जो नई लिस्ट जारी की है उसके अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान रामपुर से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: हो गया फैसला, यहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें: बदला कांग्रेस का मूड तो आमने-सामने होंगी हेमा मालिनी और सपना चौधरी!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)