CBI का प्रयोग राजनीतिक लाभ के लिए न करे सरकार-आजम
समाजवादी पार्टी कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम (azam)खां ने यूपी में खनन घोटाले को लेकर सीबाआई जांच मामले को भाजपा की साजिश बताया है। आजम खां ने कहा अखिलेश पहले ही कह चुके हैं सीबीआई के सवालों के जवाब दिए जाएंगे। आजम खां ने कहा कि सीबीआई निष्पक्ष नहीं है।
आजम खान ने अपने अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि कार्रवाई में सीबीआई ने थोड़ी देर कर दी। पीएम हाउस से देर से फोन आया। अगर पहले आ जाता तो निष्पक्ष कहलाता।
Also Read : योगी जी… संभल कर जाएं इटावा, मौसम बहुत खराब है : अखिलेश
आजम खान ने कहा कि यूपी का राजनीतिक माहौल बदल रहा है। सरकारों की तरफ से नेताओं को सताना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव से चंद दिन पहले सीबीआई का खौफ दिखाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। भारत सरकार और बीजेपी सीबीआई जैसी संस्थाओं का राजनीतिक फायदे में उपयोग न करे।
वहीं अयोध्या मामले पर आजम खान ने कहा कि कोर्ट के फैसले को लेकर विवादित बोलने वालों पर पाबंदी लगे। बीजेपी मस्जिद गिराने का झूठा क्रेडिट लेती है।
भाजपा नहीं चाहती थी कि मस्जिद गिरे। बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश में खनन घोटाले में सीबीआई रेड को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर सीबीआई उनसे पूछताछ करती है तो वह जवाब देंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि जहां तक यूपी और देश का सवाल है, नौजवान और व्यापारी परिवर्तन चाहता है। उन्होंने कहा, “याद कीजिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के लिए क्या कहा था?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)