सपा गुर्जर नेता वीरेंद्र सिंह ने बदला पाला, BJP में हुए शामिल

0

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गुर्जर समाज में सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक वर्तमान समाजवादी पार्टी (सपा) MLC एवं कद्दावर नेता वीरेन्द्र सिंह गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है। सपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की।

कैराना (शामली) से ताल्लुक रखने वाले वीरेंद्र सिंह कैराना यूपी में 6 बार विधायक रह चुके हैं। बता दें कि पश्चिमी यूपी में 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है। कैराना में भी इसी दिन मतदान होगा।

सपा को घरने की तैयारी-

पिछले साल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को हार मिली थी। ऐसे में इस बार भाजपा कैराना में कोई चूक नहीं करना चाहती है। पार्टी ने गुर्जर समुदाय के बड़े नेता वीरेंद्र सिंह के सहारे कैराना में सपा को घेरने की तैयारी कर ली है।

सीएम योगी ने किया स्वागत-

यूपी सीएम योगी ने ट्वीट कर वीरेन्द्र सिंह गुर्जर का स्वागत किया। उन्होंने लिखा, ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गुर्जर समाज में सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक वर्तमान सपा MLC एवं कद्दावर नेता चौधरी श्री वीरेन्द्र सिंह गुर्जर जी के समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा परिवार में शामिल होने पर उनका हृदय से स्वागत करता हूँ।’

एक प्रतिशत गुर्जर मतदाता-

उत्तर प्रदेश में लगभग एक प्रतिशत के आसपास गुर्जर मतदाता हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावी पचिश्मी उत्तर प्रदेश में ही है। यूपी में कैराना के साथ साथ बुलंदशहर, गाजियाबाद, अमरोहा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर सीटें भी गुर्जर बाहुल्य है।

यह भी पढ़ें: जयाप्रदा पर SP नेता की अभद्र टिप्पणी – अब रंगीन हो जाएंगी रामपुर की शामें

यह भी पढ़ें: मेरठ से बोले PM, ‘130 करोड़ लोग का मन, फिर बने मोदी सरकार’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More