मेरठ से बोले PM, ‘130 करोड़ लोग का मन, फिर बने मोदी सरकार’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी जीत का विश्वास जताया। उन्होंने कहा​ कि भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है।

मेरठ को अपनी जीत से जोड़ते हुए पीएम ने कहा कि 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरु करने की एक खास वजह है। 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था।

खुद को बताया चौकीदार—

मेरठ में प्रधानमंत्री ने भाजपा के प्रचार अभियान का आगाज ​करते हुए कहा अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर। चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा।

विपक्ष पर कसा तंज—

इस दौरान पीएम मोदी ने वंशवाद के कंधे पर कमान रख विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है। एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है। इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली बहुत सरकारें देखीं हैं लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है।

गिनाई पार्टी की कामयाबियां—

पीएम ने कहा कि जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस इसी सरकार ने करके दिखाया है। लगभग 4 दशकों से हमारे सैनिक वन रैंक-वन पेंशन (OROP) मांग रहे थे, उसको भी इसी सरकार ने किया। देश के करीब 12 करोड़ किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपए की सीधी वार्षिक सहायता देने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी हमारी सरकार ने किया है।

‘महामिलावटी सरकारें देखती थी आतंकियों की जात’—

मेरठ में पीएम मोदी ने कहा कि जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे। ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है।

आगे कहा, ‘सारे महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा इस प्रतिस्पर्धा में लगे हैं। वहां की मीडिया में छाए हुए हैं। आपको तय करना है कि आपको हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के?’

यह भी पढ़ें: टिकट ना मिलने से नाराज़ बीजेपी सांसद ने चौकीदार को सौंपा इस्तीफ़ा

यह भी पढ़ें: मेरठ में पीएम मोदी, क्रांति की धरती से फूंकेंगे चुनावी बिगुल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More