अखिलेश के महारथी जमानत भी नहीं बचा पाए
यूपी के निकाय चुनाव 2017 में पहली बार समाजवादी पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है, जिसे मजबूत और प्रमुख विपक्षी पार्टी के रूप में जाना जाता है। जबकि पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव के मैदान मे उतरी थी, फिर भी बीजेपी ने करारी शिकस्त देते हुए बुरी तरह से हराया, जहां उनकी जमानत भी जब्त हो गयी।
जमानत तक नहीं बचा सके सपा प्रत्याशी
बता दें कि इस हार को बुरी तरह से हार इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 16 में से आधे नगर निगमों में पार्टी के मेयर प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। इस हार में फिरोजाबाद की सीट भी शामिल है, जबकि फिरोजाबाद में तो सपा का डंका बजता है और उसे सपा का गढ़ माना जाता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे युवा अक्षय यादव सांसद बने थे।
Also Read: आगरा के अरबपति नये मेयर नवीन के लिए बदलना पड़ा साफ्टवेयर
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के चुनावी तेवर के सामने बसपा ने सभी को चौंका दिया है। बसपा ने बीजेपी के प्रत्याशिओं को करारी शिकस्त देते हुए 2 अहम सीटों से मुंहतोड़ जवाब देते हुए हरा दिया, जबकि पहली बार बसपा भी सिंबल पर चुनावी अखाड़े में उतरी थी।
अखिलेश के चुनावी रणनीति पर उठे कई सवाल
बुरी तरह से हारने और जमानत तक न बचा पाने से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को चौंका दिया है। इस करारी हार पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने बेटे अखिलेश के चुनावी रणनीति पर कई सवाल उठाए हैं।
आपको बताते हैं कि 9 नगर निगमों मे सपा का हाल….
मथुरा में श्याम मुरारी को 11139 वोट- जमानत जब्त
झांसी में राहुल सक्सेना को 14296 वोट- जमानत जब्त
गाजियाबाद में राशि गर्ग को 40623 वोट- जमानत जब्त
आगरा में राहुल चतुर्वेदी को 49788 वोट- जमानत जब्त
फिरोजाबाद में सावित्री गुप्ता को 45925 वोट- जमानत जब्त
सहारनपुर में साजिद कय्यूम को 10701 वोट- जमानत जब्त
मुरादाबाद में मोहम्मद यूसुफ को 47740 वोट- जमानत जब्त
अलीगढ़ में मुजाहिद किदवई को 16510 वोट- जमानत जब्त
कानपुर नगर में माया गुप्ता को 123074 वोट- जमानत जब्त