साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल में ही उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान द कश्मीर फाइल्स और कश्मीरी पंडितों को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके नरसंहार की तुलना गौरक्षा के नाम पर होने वाली मॉब लिंचिंग से कर दी है, जिस पर कुछ लोग भड़के हुए हैं.
साई पल्लवी ने यूट्यूब चैनल ग्रेट आंध्र को दिए एक साक्षात्कार में कहा ‘कश्मीर फाइल्स ने दिखाया कि उस समय कैसे कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था. यदि आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं तो हाल ही में एक उदाहरण था जहां एक मुस्लिम पर हमला किया गया था, जब वह गायों को ले जा रहा वाहन चला रहा था और लोगों ने जय श्री राम का जाप किया. तो फिर क्या हुआ और अब क्या हो रहा है, इसमें अंतर कहां है? अगर मेरा जन्म किसी वामपंथी या दक्षिणपंथी परिवार में होता तो मैं किसी एक का पक्ष लेती. लेकिन मेरी परवरिश एक न्यूट्रल परिवार में हुई है. किसकी परवरिश किस वातावरण में हुई है, इसके आधार पर हर किसी का नजरिया अलग होता है. मेरे लिए हिंसा का कॉन्सेप्ट समझ पाना बहुत मुश्किल है.’
साई पल्लवी ने आगे कहा ‘मुझे हमेशा यही सिखाया गया कि अच्छे इंसान बनो. पीड़ितों की रक्षा करो, फिर चाहे वो वामपंथी हों या फिर दक्षिणपंथी. मैंने लेफ्ट विंग और राइट विंग के बारे में काफी सुना है. पर यह नहीं कह सकती कि इनमें कौन सही है और कौन गलत. लेकिन, मेरे हिसाब से हिंसा, संवाद करने का गलत तरीका है.’
बता दें इन दिनों साई पल्लवी अपनी तेलुगू फिल्म विराट पर्वम (Virata Parvam) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म की कहानी 1990 में तेलंगाना में शुरू हुए नक्सल आंदोलन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में साई पल्लवी के एक नक्सल के रोल में हैं और उनके ऑपोजिट राणा डग्गूबाती हैं.