चापलूसी की हद… सीएम के लिए टॉयलेट का किया भगवाकरण
भगवा रंग सूबे के सीएम योगी को कितना पंसद है ये तो जगजाहिर है। योगी भगवा के अलावा किसी कलर का प्रयोग नहीं करते हैं। शायद यही वजह है कि सीएम को खुश करने के लिए उनके सरकारी मातहतों ने टॉयलेट का भी भगवाकरण कर दिया है।
दरअसल आज सीएम योगी हरदोई दौरे पर हैं। वे हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में प्रधानों के साथ संवाद में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने वाले हैँ।सीएम के पहुंचने से पहले पूरे पंडाल को तो भगवा किया ही गया, बॉथरुम को भी गेरुआ कर दिया गया। ये इसलिए किया गया कि ताकि संयोगवश सीएम को टॉयलेट जाना पड़े तो वहां भगवा टाइल्स देखकर वो खुश हो जायें।
Also Read : सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता, थाना फूंकने की दी धमकी
जबकि इससे पहले ही शौचालय में सफेद रंग के टाइल्स लगाये गए थे। जब सरकारी मातहतों को पता चला कि सीएम योगी का दौरा होने वाला है तो प्रेक्षागृह के शौचालय में लगे सफेद रंग के टाइल्स को हटाकर भगवा रंग के टाइल्स लगा दिए गए। इतना ही नहीं पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पसंद और नापसंद का भी विशेष ध्यान रखा गया है। हालांकि, कार्यक्रम वीआईपी तड़क-भड़क से जरूर दूर है लेकिन कार्यक्रम स्थल पर गर्मी को देखते हुए एसी का इंतजाम किया गया है। इसलिए प्रशासन ने टॉयलेट के सफेद टाइल्स को उखाड़कर उनको भी भगवा करवा दिया है।
सीएम के आने का समय
सरकारी कामकाज की समीक्षा और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के लिए यह मुख्यमंत्री का हरदोई जिले का पहला सरकारी दौरा है। हालांकि इससे पूर्व वह चुनावी सभाओं और नगरपालिका चुनाव के दौरान भी यहां आ चुके है।
यह है पूरा कार्यक्रम
यहां पहुंचकर सीएम रसखान प्रेक्षागृह में प्रदर्शनी लोकार्पण और लाभार्थी प्रमाण पत्र तथा ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात वह अवध क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के बीजेपी विधायकों, सांसदों और जिलाध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे। उसके बाद हरदोई जिले के बीजेपी विधायक और बीजेपी कोर समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)