‘सफर‘ की नजर में दिल्‍ली ‘गंभीर’

0

लाख प्रयासों के बावजूद दिल्‍ली की आबोहवा में जहर का घुलना जारी है। खास यह कि जहर का स्‍तर गंभीर स्‍तर पर पहुंच गया है।

सेंट्रल एजेंसी, सिस्टम ऑफ एयरक्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग (SAFAR) के आंकडे इस बात की गवाही दे रहे है।

जी हां एजेंसी ने दिल्‍ली के वायु गुणवत्‍ता की जांच करने के बाद रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट में दिल्ली का वायु गुणवत्‍ता सूचकांक (AQI) 407 दर्ज किया है।

यह स्तर आबोहवा की गंभीर स्थिति को दर्शता है।

दिल्‍ली वालों के लिए खतरा-

SAFAR के मुताबिक 0-50 एक्यूआई को सेफ माना जाता है।

51-100 एक्‍यूआई की स्थिति  ‘संतोषजनक’ की है।

इसके ऊपर 101-200 को ‘मध्यम’ और 201-300 को ‘खराब’ की श्रेणी में रखा जाता है।

301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।

दिल्‍ली की वर्तमान स्थिति इसी गंभीर श्रेणी में आती है जो वहां के रहने वालों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकती है।

SAFAR ने किया आगाह-

SAFAR ने लोगों से घरों के बाहर कसरत व किसी भी तरह के शारीरिक व्यायाम करने से मना किया है।

सफर ने कहा कि आज सुबह की सैर के लिए घर से न निकलें।

कमरे में खिड़की है तो उसे बंद कर दें। यदि एयर कंडीशनर आपको स्वच्छ वायु प्रदान करने का विकल्प देता है, तो उसे बंद कर दें।

कमरे को साफ रखें, वैक्यूम न करें, बीच-बीच में गीले कपड़े से पोछा लगाते रहें।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के 7 शहरों की हवा हुई जहरीली, गाजियाबाद सबसे प्रदूषित

यह भी पढ़ें: शिवलिंग को पहनाया गया मास्क, वजह हैरान कर देगी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More