विश्व कप 2019 में ‘नई पारी’ खेलने को तैयार सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के मैदान पर धाक जमाने को बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अब कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर विश्व कप 2019 में कमेंट्री डेब्यू करने जा रहे हैं।
तेंदुलकर आईसीसी विश्व कप 2019 के पहले मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे। 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ में पहला मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में सचिन कमेंट्री बॉक्स में होंगे। सचिन अपने खुद के सेगमेंट ‘सचिन ओपन्स अगेन’ में अन्य विशेषज्ञों के साथ दिखेंगे।
तेंदुलकर के पास आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के कई रिकॉर्ड हैं। उन्होंने विश्व कप के छह संस्करणों में 2,278 रन बनाए। उन्होंने 2003 के विश्व कप में 11 मैचों में कुल 673 रन भी बनाये।
क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की भिड़ंत सोलह जून को मैनचैस्टर में होगी।
विश्व कप टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे जिनमें से 45 मैच ग्रुप स्टेज पर होंगे। प्रत्येक टीम को ग्रुप स्टेज में नौ मैच खेलने होंगे और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें: विश्व कप की खातिर खाली पेट पाकिस्तान से भिड़ गया था भारत
यह भी पढ़ें: विश्व कप में ऑलराउंडर होंगे ‘तुरूप का इक्का’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)