‘नदिया के पार’ के ‘चंदन’ सचिन पिलगांवकर का जन्मदिन आज

0

लोकप्रिय फिल्म ‘नदिया के पार’ के चंदन की मुस्कान के लोग आज भी कायल है। यह रोल निभाने वाले सचिन पिलगांवकर ने इस रोल को कुछ इस तरह निभाया कि आज भी जब चंदन टीवी पर आते हैं तो उनकी मासूमियत और भोलेपन पर फिदा हो जाते हैं। उनकी एक अलग ही फैन फॉलोविंग है।

आज सचिन पिलगांवकर का जन्मदिन है। उनका जन्म 1957 में मुंबई में हुआ था। इन दिनों सचिन लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन उन्होंने दो दर्जन से अधिक फिल्मों और कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं। शायद आपको मालूम न हो, वह हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी सिनेमा के भी बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं।

4 साल की उम्र में शुरू किया काम-

महज 4 साल की उम्र में ही उन्होंने मराठी फिल्म ‘हा मजा मारग ऐकला’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। 1965 में वह रविंद्रनाथ टैगोर के नाटक पर आधारित हिंदी फिल्म ‘डाकघर’ में नजर आए ​थे। दस साल की उम्र तक उनके नाम चार फिल्में ​थीं।

‘शोले’ में निभाया था छोटा सा किरदार-

1975 में आई फिल्म ‘शोले’ में उन्हें एक छोटा मगर दमदार रोल मिला था। 1982 में जब ‘नदिया के पार’ रिलीज हुई थी तो उससे पहले दर्जनभर फिल्मों में सचिन काम कर चुके थे। इस फिल्म में लीड रोल कर सचिन अपनी अदाकारी के बल पर छा गए।

TV पर भी हिट हुए सचिन-

फिल्मों के साथ-साथ सचिन टीवी पर भी काफी लोकप्रिय रहे। 2006 में वह दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘तू तोता मैं मैना’ में नजर आए। यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय था। उन्होंने अपने करियर में तकरीबन 20 फिल्मों का निर्देशन भी किया।

मिल चुकें हैं कई पुरस्कार-

सचिन को 1971 में ‘अजब तुझे सरकार’ फिल्म के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला था। उन्हें फिल्मफेयर (1978) और फिल्मफेयर मराठी पुरस्कार (2016) से नवाजा गया। ​सचिन ने अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर से शादी की। दोनों की एक बेटी श्रिया पिलगांवकर है।

यह भी पढ़ें: अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद बोली नेहा मेरा इसमें कुछ नहीं जाता…तेरा घाटा

यह भी पढ़ें: Birthday Special : वो एक्ट्रेस जो 500 रुपये से बनी पांच करोड़ के घर की मालकिन… 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More