फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के ट्रेलर की धूम

0

क्रिकेट के ‘भगवान’  भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफी फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर लॉन्च हुए अभी 6 दिन ही हुए हैं लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर ने धूम मचा दी है। फिल्म के ट्रेलर को 6 दिनों ने करीब 2 करोड़ 65 हजरा 15 लोगों ने देखा है। और ये आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

26 मई को रिलीज होगी फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ 

फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ 26 मई को  रिलीज होगी। लेकिन फिल्म के 2 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में आपको सचिन की जिंदगी की पूरी झलक दिखाई गई है। इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सचिन ने क्रिकेट खेलने का फैसला लिया।

आपको बता दें कि फिल्म का पहला पोस्टर अप्रैल 2016 में जारी किया गया था। यह फिल्म तेंदुलकर के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म में तेंदुलकर के वास्तविक जीवन के फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं। तेंदुलकर ने महज 16 साल की उम्र में 1989 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी। उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं और कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

कई महान खिलाड़ियों पर बन चुकी है फिल्म

आजकल भारत के कई महान खिलाड़ियों की जीवन पर आधारित फिल्में बनाई गई हैं। उनमें से मिल्खा सिंह, मैरी कॉम और महेंद्र सिंह धोनी प्रमुख रूप से शामिल हैं।  माना जा रहा है कि क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाने वाले तेंदुलकर बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More