रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 51 की मौत सैकड़ों जख्मी
रूस ने आज यूक्रेन पर कई मिसाइल हमले किए. हमले में 51 लोगों की जहां मौत हो गई वहीं 200 से ज्यादा लोग जख्मी बताएं जा रहे हैं. इनमें से कईयों की हालत गंभीर है. यह हमला यूक्रेन के मध्य भाग स्थित एक सैन्य शिक्षण संस्थान पर किया गया था. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से यह अब तक का सबसे घातक हमलों में से एक है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक पोस्ट में बताया कि उन्हें पोल्टावा में एक रूसी हमले की जानकारी मिली है. हमले में एक शैक्षिक संस्थान और एक नजदीकी अस्पताल को निशाना बनाया गया है. हमले में दूरसंचार संस्थान की एक बिल्डिंग भी आंशिक रूप से नष्ट हो गई.
जो रोक सकते हैं इस आतंक को
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हम उन लोगों से बार-बार कह रहे हैं जो इस आतंक को रोक सकते हैं कि यूक्रेन को हवाई हमलों से बचाने के लिए हवाई रक्षा प्रणाली और मिसाइलों की जरूरत है. उन्हें यह जल्द से जल्द मिलनी चाहिए, न कि उन्हें किसी गोदाम में रखा जाए. उन्होंने कहा, “मुझे पोल्टावा में रूसी हमले की शुरुआती रिपोर्ट मिली है. दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने क्षेत्र पर हमला किया.”
मलबे में दबे लोगों को खोजने का जारी है प्रयास
पोल्टावा क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख फिलिप प्रोनिन ने टेलीग्राम पर लेटेस्ट मृतकों की संख्या की घोषणा की है. बताया कि बचाव दल मलबे को साफ करने और दबे हुए लोगों को खोजने में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि मलबे के नीचे 18 और लोग हो सकते हैं. सैन्य शैक्षिक संस्थान के कम से कम 10 आवासीय भवनों को नुकसान पहुंचा है.
मॉस्को ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन एक प्रसिद्ध रूसी सैन्य ब्लॉगर व्लादिमीर रोज़ोव ने मंगलवार को रिपोर्ट किया कि रूस ने पोल्टावा में एक सैन्य स्कूल पर हमला किया. राष्ट्रपति ने हमले के बाद राहत कार्य में मदद करने वालों के प्रति आभार भी व्यक्त किया.