पीएम नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

देश के चुनाव मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ विपक्षियों के हमले झेल रहे है वहीं दूसरी तरफ रूस से उनके लिए अच्छी खबर आई है। रुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ पुरस्कार से सम्मानित किया है।

भारत-रुस संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को यह सम्मान मिला। रूसी दूतावास ने अपने बयान में कहा, ’12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंट एंड्रयू यानी रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया गया है।’

पहले भी मिल चुकें हैं कई अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-

बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। संयुक्त अरब अमीरात ने पीएम मोदी को ‘ज़ायद पदक’ से सम्‍मानित करने का ऐलान किया है। ‘ज़ायद पदक’ संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान है।

दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए पीएम मोदी को यह सम्‍मान मिला है। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने ट्वीट करके ये घोषणा की।

इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री को दक्षिण कोरिया ने सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया था। इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय थे।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को UAE का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने की ये है वजह

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का PM मोदी को डिबेट चैलेंज!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)