पीएम मोदी को UAE का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने की ये है वजह

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में एक और तमगा जड़ गया है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पीएम मोदी को ‘ज़ायद पदक’ से सम्‍मानित करने का ऐलान किया है। ‘ज़ायद पदक’ UAE का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान है।

दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने में उनकी भूमिका के लिए पीएम मोदी को यह सम्‍मान मिला है। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने ट्वीट करके ये घोषणा की।

यूएई का सबसे बड़ा सम्मान है ‘ज़ायद पदक’-

उन्होंने खासतौर पर हिंदी में ट्विटर पर लिखा – ‘भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक और रणनीतिक संबंध हैं। मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक भूमिका से इस रिश्ते को और बढ़ावा मिला है। उनके प्रयासों की सराहना में यूएई के राष्ट्रपति उन्हें ‘ज़ायद पदक’ प्रदान करते हैं।’

ज़ायद मेडल राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाने वाला यूएई का सबसे बड़ा सम्मान है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और सऊदी अरब के किंग सलमान जैसे लोगों को भी यह सम्मान मिल चुका है।

पीएम मोदी ने किया शुक्रिया-

ऐलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘मैं इस सम्मान को बेहद विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व के चलते हमारे रणनीतिक संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं। ये दोस्ती दोनों देशों के लोगों के साथ दुनिया की शांति और समृद्धि में योगदान दे रही है।’

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का PM मोदी को डिबेट चैलेंज!

यह भी पढ़ें: भारत के ‘मिशन शक्ति’ से अंतरिक्ष में फैला कचरा : NASA

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More