वाराणसी: बुजुर्ग को धक्कास लगने पर 15 दिन पहले मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई. युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने फूलपुर थाना क्षेत्र के कठिरांव चौराहे पर उसका शव रखकर जाम लगा दिया. इस मामले में प्रदर्शनकारी आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया था लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर से परिजन सड़क पर बैठ गए. अब तक लगभग 16 घंटे बीत गए हैं.
ग्राम प्रधान और साथियों पर पिटाई करने का आरोप
सुबह से परिजन शव लेकर चौराहे पर जुटे हुए हैं. परिजनों का आरोप है जब तक फूलपुर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती तब तक जाम नहीं खत्म करेंगे. पुलिस मौके पर तैनात है और फिर समझाने का प्रयास कर रही है.
घटना रविवार शाम फुलपुर थाना क्षेत्र के कठिरांव बाजार की है. 1 फरवरी को युवक बाइक से सब्जी खरीदने के लिए मंडी जा रहा था. इसी दौरान नोनारी गांव में रास्ते में खड़े बुजुर्ग को धक्का लग गया. युवक और बुजुर्ग गिर गए.
आक्रोशित ग्राम प्रधान और अन्य लोगों ने युवक की पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन स्थानीय हॉस्पिटल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था.
जानिए पूरा घटनाक्रम…
कठिरांव के बड़वापुर गांव निवासी मंदीप सोनकर (22) पुत्र राजा सोनकर अहमदाबाद में रहता था. कुछ दिन पहले गांव आया था. परिजनों के मुताबिक मंदीप एक फरवरी को बाइक से नोनारी बाजार स्थित सब्जी मंडी जा रहा था. नान्हूपुर के पास बुजुर्ग को बाइक से धक्का लग गया.
इस पर ग्राम प्रधान राय साहब और उनके समर्थकों ने मंदीप की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद 4-5 युवकों ने मिलकर बरही नेवादा नहर पुलिया के पास उसे पीट दिया. गंभीर रूप से घायल मंदीप को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने BHU ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. बीएचयू में 15 दिन से इलाज चल रहा था. रविवार को मंदीप की मौत हो गई.
ALSO READ : Illegal Immigrants: एक्शन में ट्रंप, अमेरिका से 332 अवैध प्रवासियों को भेजा भारत
सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया हाईवे
पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार शाम परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो लोगों में आक्रोश फैल गया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीण रात 8 बजे कठिरांव चौराहे पर शव रखकर बैठ गए. मंदीप के परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाएंगे. मौके पर जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.
एसीपी पिंडरा और थानाध्यक्ष फूलपुर ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. मृतक के भाई संदीप की तहरीर पर ग्राम प्रधान राय साहब, रोहित, अरविंद और विवेक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया. इसके बाद रात 1:30 बजे परिजन शव उठाने पर राजी हुए.
ALSO READ : भारतीय चुनावों के लिए अमेरिकी फंडिंग पर रोक
दो महीने पहले तय हुई थी शादी
मंदीप सोनकर 4 साल से अहमदाबाद में रहता था. वहां जूस की दुकान खोल रखी थी. उसका कारोबार बढ़िया चल गया था. मनदीप अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मंदीप की 3 जुलाई को शादी होनी थी. 1 महीने पहले उसका तिलक चढ़ा था. पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा था. मंदीप मकान में काम करवाने और खरीदारी के लिए घर आया था. मंदीप की मौत के बाद उसके पिता राजा सोनकर और मां तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. ACP पिंडरा प्रतीक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमे में धारा बढ़ाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की एक टीम लगा दी गई है, जो आरोपियों का लोकेशन खंगाल रही है.