RBI जल्द जारी करेगा 200 और 500 रुपये के नए नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) महात्मा गांधी की (नई) सीरीज में 200 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इन नए नोटों पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।
रिजर्व बैंक महात्मा गांधी की (नई) सीरीज में 200 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा। इन नए नोटों पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।
Issue of ₹ 500 Denomination Banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series bearing the signature of Shri Shaktikanta…https://t.co/Qj2rTFvUIr
— ReserveBankOfIndia (@RBI) April 23, 2019
Issue of ₹ 200 Denomination Banknotes in Mahatma Gandhi (New) Series bearing the signature of Shri Shaktikanta…https://t.co/QxOPLPFL3R
— ReserveBankOfIndia (@RBI) April 23, 2019
इनकी डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज में पूर्व में जारी संबद्ध नोटों के समान ही होंगी। केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले जारी किए गए 200 रुपये और महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 500 रुपये के मौजूदा सभी नोट वैध बने रहेंगे। इससे पहले रिजर्व बैंक ने 100 रुपए के नोट नए बदलाव के साथ जल्द जारी किए थे।
हाल ही में आया 100 का नया नोट-
रिजर्व बैंक की ओर से हाल ही में 100 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे। 100 रुपये की नए नोट पर भी गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर को अंकित किया गया था।
नए 100 के नोट के आने के बाद भी पुराने नोटों को सिस्टम से नहीं हटाया गया है। महात्मा गांधी (नई) सीरीज के सभी नोट वैध हैं।
यह भी पढ़ें: वीडियो जारी कर विपक्ष का दावा, नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला
यह भी पढ़ें: दस रुपए का सिक्का लेने से माना करना पड़ा भारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)