वीडियो जारी कर विपक्ष का दावा, नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला

0

नोटबंदी को बीते दो साल हो चुके है लेकिन आए दिन विपक्ष इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार वार करती रही है। इस बीच मंगलवार को एक बार फिर विपक्ष ने 2016 में हुई नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

इस बार विपक्ष ने एक टैप के जरिए इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने नो​टबंदी को लेकर कहा कि इससे भाजपा को फायदा मिला है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि इससे काले धन को रोका जाएगा लेकिन उन्होंने इसका मकसद नहीं बताया। इसके जरिए कई चौकीदारों ने गरीबों का पैसा अपनी जेब में डाला।

‘चौकीदारों ने देश से गद्दारी की’-

विपक्ष की प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘नोटबंदी में गरीबों को लूटा गया। चौकीदारों ने देश से गद्दारी की। 31 दिसंबर को पैसा बदला गया। नोट बदलने में बैंकों की मिलीभगत रही।’ विपक्ष ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि 31 दिसंबर 2016 के बाद भी बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की मदद से नोट बदले जा रहे थे।

​विपक्षी नेताओं की प्रेस वार्ता में कपिल सिब्बल के साथ-साथ रणदीप सुरजेवाला, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्ल्किार्जुन खड़गे, राजद के मनोज झा, शरद यादव शामिल रहे। यहां नेताओं के द्वारा एक वीडियो दिखाया गया। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पत्रकारों ने मिलकर नोटबंदी पर एक विशेष जांच की है।

दिखाया वीडियो-

उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश की जीडीपी पीछे चली गई, ​छोटे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ा, किसानों को नुकसान हुआ। वीडियो में दिखाया गया कि 5 करोड़ के 500 के नोट आए और 3 करोड़ के 2000 के नोट दे दिए गए। यह सब 31 दिसंबर 2016 के बाद हुआ।

हालांकि वीडियो दिखाने के बाद कपिल सिब्बल ने साफ किया कि वह इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते है ना ही वह कह रहे हैं कि ये ​वीडियो उनका है। उन्होंने बताया कि यह उन्हें एक वेबसाइट से मिला है। सिब्बल ने कहा कि इसमें कुछ चौंकाने वाली बात सामने आई हैं। हम चाहते हैं क इस वीडियो में जो दिखाया है उसकी जांच हो।

बता दें कि 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था। इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। तभी से विपक्षी पार्टियां इसके खिलाफ मोर्चा खोले हुए है।

यह भी पढ़ें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट को बताया ‘जुमला बजट’

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल से कोई PM बना तो वो ममता ही होंगी : दिलीप घोष

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More