RRS प्रमुख मोहन हथियाराम मठ में करेंगे दर्शन, राजनीति में हथियाराम मठ का बड़ा नाम
वाराणसी : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने 5 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। रात्रि विश्राम के बाद आज संघ प्रमुख गाजीपुर हथियाराम मठ के लिए रवाना हो गए। हथियाराम मठ में दर्शन पूजन के बाद महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत हथियाराम मठ में दर्शन-पूजन करेंगे।
मोहन भागवत आईटीसीएक्स का करेंगे शुभारंभ
वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आईटीसीएक्स का शुभारंभ 22 जुलाई को संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। 22 जुलाई को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 25 देशों के 450 से ज्यादा मंदिरों के धर्माचार्य हिस्सा लेंगे। हिंदू मठ मंदिरों के अलावा सिख, बौद्ध और जैन धर्म के धर्माचार्य भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। तिरुपति मंदिर के कार्याधिकारी धर्म रेड्डी भी शामिल होंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। देश के प्रमुख मंदिरों के धर्माचार्य एक मंच पर जुटते हुए मंदिरों की व्यवस्थाओं पर चर्चा करेंगे।
राजनीति में हथियाराम मठ अहम
दरअसल, हथियाराम मठ का प्रभाव पूरे पूर्वांचल में है। जूना अखाड़े के सबसे मजबूत पीठों में से हथियाराम मठ एक है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर से धर्म अध्यात्म और मठ से जुड़े हुए कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
600 साल पहले हुई थी मठ की स्थापना
हथियाराम मठ की स्थापना 600 साल पहले की गई थी। गाजीपुर जनपद के बेसो नदी के किनारे घनघोर जंगल में तपस्या कर रहे विशालकाय शरीर वाले संत गांव के लोगों को हाथी के रूप में दर्शन देते थे। ऐसे ही हाथी बाबा के नाम से गांव का नाम हथियाराम पड़ा। संत मुरार नाथ महाराज सिद्धपीठ के संस्थापक बनें। स्थापना के बाद से ही यह मठ अध्यात्म और सामाजिक कार्यों में एक मिसाल स्थापित करता गया। सिद्ध पीठ हथियाराम मठ के 26 वें पीठाधीश्वर के रूप में महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति गद्दी पर विराजमान हैं। जूना अखाड़े के सबसे प्रभावशाली पीठों में से एक है हथियाराम मठ।
सीएम योगी भी कर चुके हैं मठ का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोम भाई मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार इस मठ का दौरा कर चुके हैं। हथियाराम मठ के अनुयाई देश विदेशों तक फैले हुए है। लोगों की आस्था काकेंद्र है हथियाराम मठ हथियाराम मठ के अनुयाई विदेशों तक भी फैले हुए हैं।
Also Read: पत्नी के प्रेमी ने पति के कर दिए 6 टुकड़े, धड़ को दफना कर लगा दिया पौधा