RRC – ECR ने अप्रेंटिस के पदों पर जारी किया आवेदन, जानें कैसे भरें फॉर्म
रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रेटिंस के पदों के लिए आवेदन जारी किया है. इस भर्ती के लिए 1832 रिक्त पदों पर आवेदन जारी किया गया है, उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
आवेदन की तारीख
अप्रेटिंस के पदों पर आवेदव करने के लिए अंतिम 9 दिसंबर, 2023 है.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं कक्षा की परीक्षा या 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास की होना चाहिए, उनके पास इसके अलावा ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्र सीमा
1 जनवरी 2023 को उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से छुटकारा मिल गया. उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है.
also read : UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर जारी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
जाने कैसे होगा चयन
किसी विशेष डिवीजन या यूनिट में इन पदों के लिए चयन के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, मेरिट लिस्ट न्यूनतम 50% (कुल अंक) के साथ आईटीआई और मैट्रिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के औसत को समान महत्व देगा.