मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ीं AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन

0

दिल्ली नई शराब घोटाला मामले में फंसी दिल्ली सरकार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब ईडी का शिकंजा ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर कसने लगा है. ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है.

कोर्ट ने जारी किया समन

राउज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मलहोत्रा ने अमानतु्ल्लाह खान को समन भेजा है. खान को 20 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं. अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं. इससे पहले ईडी ने अमानतुल्लाह खान को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अमानतुल्लाह खान पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी.

मनी लन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

ED ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह खान के पेश नहीं होने पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर अदालत में आज यानी कि 9 अप्रैल को सुनवाई करते हुए समन जारी किया है. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी.

यह भी पढ़ें- नया इतिहास लिखने जा रहा बनारस, डर गई है भाजपा-अजय राय

बता दें कि अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए 32 लोगों की अवैध तरीके से भर्तियां की थीं. मामला सामने आने के बाद ED ने अमानतुल्लाह खान के कई ठिकानों पर रेड की थी. जिसमें कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे. इन दस्तावेजों से पता चलता है कि अमानतुल्लाह खान ने सरकार के इशारों पर अवैध तरीके से धन जुटाया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More