रोमांस , कॉमेडी , एक्शन से भरपूर है ‘जुड़वा 2’ का ट्रेलर
लम्बे इतंजार के बाद वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 का ट्रेलर रीलीज हो गया है बात की जाये वरुण की तो उनकी कॉमिक टाईमिग लाजवाब लग रही है वरुण काफी फ्रेश लग रहे है ।
Also Read : डेरा समर्थकों पर चलेगा ‘देशद्रोह’ का मुकदमा
सलमान की फिल्म का है रीमेक
फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन निर्देशित कर रहे है 90 के दशक में आई फिल्म जुड़वा का रीमेक है
वरुण के काजल अग्रवाल व जैक्लीन है संगीत वही है उसमे ज्यादा हेर फेर नही किया गया फिल्म का संगीत अनु मलिक ने दिया है
पुराने गानो को नये तरीके से मजेदार बनाया गया है खबर तो यह भी है की इस फिल्म में सलमान का कैमियो भी दर्शको को देखने को मिलेगा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)