आईपीएल में रोहित शर्मा समेत इन पांच खिलाड़ियों का शर्मनाक रिकॉर्ड, शून्य पर आउट होने वालों में सबसे आगे

संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार से यूएई में हो रही है। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले हम आपको एक दिलचस्प रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं।

0

संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार से यूएई में हो रही है। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले हम आपको एक दिलचस्प रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं। यह रिकॉर्ड आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों के बारे में है। क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में खिलाड़ी आते ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण जीरो पर आउट होने की संभावना अधिक होती है। पांच खिलाड़ी अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।

सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी:

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में भारतीय टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। साथ ही अंबाती रायडू, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और हरभजन सिंह का नाम शामिल है। इनमें से पार्थिव पटेल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है लेकिन बाकी बचे सभी चार खिलाड़ी अभी भी लीग खेल रहे हैं।

Journalist cafe

इनके अलावा लीग में 4 खिलाड़ी 12-12 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। इनमें पीयूष चावला, मनदीप सिंह, मनीष पांडे और गौतम गंभीर शामिल हैं। इसके बाद दो खिलाड़ी 11-11 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। इसमें ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है।

 

यह भी पढ़ें: उपलब्धि के शीर्ष से गुमनामी के अंधेरे तक, जानिए कौन थे भारत के सबसे योग्य व्यक्ति श्रीकांत जिचकर…

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More