IPL 2021: आईपीएल के दुसरे चरण में रोहित, कोहली और धोनी के टीम के सामने ये होगी बड़ी समस्या…

आईपीएल के दूसरे चरण से‌ आठों टीमों के पास अलग-अलग चुनौतियां हैं, जिनसे उन्हें निपटना होगा।

0

एक बार फिर आईपीएल का मंच सजने के लिए तैयार है। इस सीजन के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से यानी आज से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से हो जाएगा।  यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

आईपीएल के दूसरे चरण से‌ आठों टीमों के पास अलग-अलग चुनौतियां हैं, जिनसे उन्हें निपटना होगा। जहां रिषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स, विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का होगा तो वही धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पिछले वर्ष (2020) में यूएई के अपने प्रदर्शन को भुलाना चाहेगी, जबकि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस भी लगातार तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें भी पहले चरण के प्रदर्शन को भुलाकर वापसी की कोशिश करेंगी।

मुंबई इंडियंस:

मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में दूसरे हाफ के लिए खास बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई ने अब तक सात मैचों में चार में जीत दर्ज की है, किसी भी तरह की ढीली शुरुआत उसे भारी पड़ सकती है। जहां कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं वहीं हार्दिक पंड्या की लय और फिटनेस मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। आईपीएल के पहले चरण में हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में तो असफल रहे ही साथ ही एक ओवर भी गेंदबाजी नहीं की। मध्यक्रम में ईशान किशन जैसे अन्य खिलाड़ियों ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन ना करना चिंता का सबब है। ऐसे में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो सकता है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु:

विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी की पूरी कोशिश पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने की होगी क्योंकि इस बार RCB के लिए आईपीएल 2021 अब तक बढ़िया गुजरा है। दूसरे चरण के लिए आरसीबी ने दुष्मंता चामीरा, वानिंदु हसारंगा समेत चार विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। इन खिलाडियों को आईपीएल का अनुभव नहीं है। इनको जल्द से जल्द यूएई की परिस्थितियों में ढलने की आवश्यकता होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद:

सनराइजर्स हैदराबाद पहले चरण में अपने अजीबों गरीब फैसले के लिए उस वक्त चर्चा में आयी थी जब डेविड वार्नर को कप्तानी से बर्खास्त कर प्लेइंग एलेवेन से भी ड्राप कर दिया था। हालांकि मौजूदा कप्तान केन विलियम्सन ने उस फैसले की भरपाई करने की भरपूर कोशिस की थी लेकिन टीम का ऑन-फील्ड प्रदर्शन काफी खराब रहा। वहीं जॉनी बेयरस्टो की कमी को पूरी करना दूसरी बड़ी चुनौती होगी।

राजस्थान रॉयल्स:

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय टीम का प्रदर्शन है क्योंकि राजस्थान की टीम में निरंतरता की काफी कमी है। नई ओपनिंग जोड़ी को जल्द से लय पाना होगा साथ ही टीम को जोश बटलर के कमी से भी उबरना होगा। गेंदबाजी में लियाम लिविंगस्टोन भी टीम के लिए डेब्यू करेंगे तो तबरेज शम्सी के रूप में एक नया चेहरा भी होगा।

पंजाब किंग्स:

पंजाब किंग्स के टॉप आर्डर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को आउट हो जाने पर टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाटा है। निकोलस पूरन, क्रिस गेल, शाहरुख खान जैसे खिलाड़ियों हर हाल में फॉर्म में लौटना होगा क्योंकि पहले चरण में ये बल्लेबाज कुछ कुछ खास नहीं कर सके थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स:

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी और शाकिब अल हसन सभी का पहले चरण में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऐसे में टीम की किस्मत बदलने के लिए खिलाडियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना पड़ेगा। दुसरे चरण में टीम के साथ प्रमुख गेंदबाज पैट कमिंस की भी कमी खलने वाली है।

चेन्नई सुपर किंग्स:

तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम CSK अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स पिछले वर्ष (2020) में यूएई के अपने प्रदर्शन को भुला कर पुराने फॉर्म को वापस पा लिया है। लेकिन कप्तान धोनी का फॉर्म को टीम के लिए काफी चिंता का विषय होगा।

दिल्ली कैपिटल्स:

आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति के बावजूद तालिका में शीर्ष पर रहना एक अच्छी बात रही। लेकिन दूसरे चरण में श्रेयस अय्यर की वापसी से कप्तान रिषभ पंत को टीम चयन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को मध्यक्रम में बल्लेबाजी में भी सुधार करने की आवश्यकता पड़ेगी।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2021: रोमांच के लिए हो जाएइ तैयार, आज से शुरू हो रहा क्रिकेट का ‘त्योहार’ पार्ट-2, जानिए पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More