केन्द्र सरकार के 100 दिनों में जनता ने देख महंगाई का ट्रेलर: रालोद
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद ने कहा कि केन्द्र सरकार के 100 दिन के क्रिया कलापों का ट्रेलर देश की जनता के सामने आ चुका है। जिसमें पेट्रोल, डीजल तथा गैस के मूल्य में बढ़ोत्तरी के रूप में पहला तोहफा मिला और जनता की जेब पर भारी बोझ बढ़ गया। प्रदेश में 12 प्रतिशतत बिजली मूल्य की बढ़ोत्तरी के रूप में जनता को बेहतरीन गुलदस्ता मिला है। जिसका परिणाम यह है कि बिजली मूल्य तो बढ़, लेकिन बिजली कटौती शहरों से लेकर गांव तक शुरू हो गयी।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि सम्पूर्ण देश को परिवहन विभाग के नये निर्धारित जुर्माने के रूप में जनता को अप्रत्याशित भुगतान भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। जिसके परिणाम वाहन के मूल्य से अधिक चालान के रूप में देखने को मिल रहे हैं। वास्तव में यह सभी ट्रेलर की उम्मीद देश को नहीं थी। प्रधानमंत्री का यह कहना कि यह तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है। देष को यह सूचना है कि रोटी कपड़ा आदि छिन जायेगा और आम जनता सडकों पर भीख मांगने के लिए बाध्य होगी।
यह भी पढ़ें: पैरों पर खड़े होते ही कमाल दिखाएगा ‘विक्रम’
उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी के नाम पर छलने वाली सरकार प्रतिदिन नया लाॅलीपाप दिखाकर युवाओं को गुमराह कर रही है। हवाई अड्डे तथा रेलवे विभाग को ही बड़े उद्योगपतियों के हाथ में दे दिया गया है। सरकारी विभाग कम कर दिये गये हैं। बैंको का आपस में विलय कर दिया गया है। यह भी ट्रेलर का हिस्सा है। जिससे यह प्रतीत होता है कि युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे बंद हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)