Ring Designs: इस पार्टी सीजन में ट्रॉय करें ट्रेंडी फिंगर रिंग्स, लोग कहेंगे – वॉव

0

Ring Designs:  पार्टी सीजन में महिलाएं कपड़े के बाद ज्वैलरी ही ऐसी चीज है, जिससे में खुद को दूसरों से बेहतर दिखाने का प्रयास करती हैं. ऐसे में बात करें यदि भारतीय महिलाओं की तो, उनकी तिजोरी तो हजार तरह के गहनों से भरी रहती है जैसे- ईयर रिंग्स, रिंग्स, कंगन और नेकलेस आदि का आपको बेहतरीन क्लैक्शन देखने को मिलेगा. इसके साथ ही रिंग भी उनकी सजावट का बड़ा हिस्सा होती है, क्योंकि, हाथों की खूबसूरती रिंग पर ही डिफाइन करती है. लेकिन ये तभी संभव है जब आप अपनी ड्रेस और अंगुलियों के हिसाब से सही रिंग का चुनाव करती हैं. हालांकि, बाजार में आपको हर तरह की कैजुअल, पार्टीवियर, कॉकेटल और ब्राइडल स्टेटमेंट रिंग्स, आपको आकेशन और पसंद के हिसाब से रिंग मिल जाएगी. ऐसे आइए जानते है इन दिनो ट्रेडिंग रिंग्स के बारे में जो आपको देगी यूनिक लुक….

फुल फिंगर रिंग्स


आजकल फुल फिंगर रिंग बहुत ज्यादा ट्रेड में चल रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस को ये रिंग्स काफी पसंद आ रही हैं. ये रिंग्स सोनाक्षी सिंह को अक्सर पहने हुए देखा जाता है. दोनों हाथों में दस रिंग्स का सेट है. किसी को उंगली की शुरुआत में रिंग पहनना चाहिए, तो किसी को उंगली के बीच में, इंडो-वैस्टर्न या वैस्टर्न ड्रेस के साथ इस रिंग को पहन सकते हैं. इसके साथ ही यह रिंग ज्यादातर लंबी और पतली उंगलियों ज्यादा ही जचती है, वहीं लंबे नाखूनों पर नेलआर्ट करवाना और भी क्लासी दिखता है.

डायमंड रिंग


डायमंड रिंग हमेशा से ही लड़कियों की पहली पसंद मनी जाती रही है, वो भी इसलिए क्योकि, इस रिंग को आप किसी भी पोशाक के साथ कैरी कर सकते हैं. डायमंड वाली हर रंग की रिंग्स बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे अच्छा डायमंड रंगहीन हीरा है. डायमंड की कीमत उसकी क्लियरटी पर निर्भर करती है. ये सभी राउंड कट, प्रिंसेस कट, कुशन कट और एमरेल्ड कट जैसे कई अलग-अलग शेप्स में आते हैं.

चेन फिंगर रिंग


यदि आप शादी करने या किसी विशिष्ट अवसर पर अपने हाथों को ज्वैलरी से सजाना चाहते हैं, तो चेन फिंगर रिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस में ब्रेसलेट और रिंग चेन में अटैच होता है. आपके हाथ इससे और भी ज्यादा आकर्षक दिखने वाले हैं. चेन फिंगर रिंग को एक से अधिक उंगलियों पर पहन सकते हैं. इसमें एक या उससे अधिक रिंग चेन की मदद से एक-दूसरे में जकड़े होते हैं. ये नियमित वियर रिंग्स नहीं हैं, इन्हें सिर्फ खास मौकों पर ही पहना जा सकता है.

कॉकटेल या स्टेंटमेंट ब्राइडल रिंग


अगर आप ज्यादा ज्वैलरी पहने बिना ही फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो कॉकटेल रिंग को ट्राई करें। बिग और बोल्ड साइज की ये रिंग आपको बहुत स्टाइलिश लुक देगी। इंडियन और वेस्टर्न, दोनों ही तरह के आउटफिट्स के साथ भी इसे पहना जा सकता हैं। सिर्फ 1 रिंग ही इतनी यूनिक होती हैं कि इसका गेटअप अलग ही दिखता है।

फोर फिंगर रिंग


यदि आप एक से अधिक उंगलियों में रिंग पहनना चाहते हैं, तो फोर फिंगर रिंग ट्राई करें. ये चार अलग-अलग डिजाइन हैं, जो देखकर आपस में जुड़े नहीं लगते. ये रिंग्स नियमित भी नहीं हैं, ये सिर्फ विशिष्ट अवसरों पर पहने जा सकते हैं.

Also Read : लाइफस्टाइल : इस मौसम ऐसे बरकरार रखें फैशन, अपनाएं ये टिप्स…

नेल आर्ट रिंग


यदि आपके पास नेल आर्ट बनाने भर का समय नहीं है तो, आप नेल आर्ट रिंग को कैरी कर सकती है. इस रिंग को नाखून से पहना जाता है, यह ज्यादा तर वेस्टर्न वेयर के साथ पहनने के लिए नियोन या फिर ब्लैड ऐड व्हाइट शेड की नेल आर्ट रिंग खरीदें और इंडियन आउटफिट के साथ पहनने के लिए ज्वैल्ड नेल आर्ट रिंग चुने. यह आपको काफी हट कर लुक देने का काम करेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More