भंसाली का सिर कलम करने वाले को दो करोड़ ईनाम
शामली जनपद के गांव हरड़ में राजपूत ( ठाकुर) समाज के लोगों ने एक जुट होकर पंचायत की और साफतौर पर शासन प्रशासन के अधिकारियों को फिल्म पद्मावती रिलीज होने पर सिनेमाघरों मे आगजनी करने की बात कही है। वहीं राजपूत समाज ने संजय लीला भंसाली का सिर काटने वाले को 2 करोड़ रुपये के इनाम (reward) की घोषणा की हैं।
also read : गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने खेला ये दांव…
राजपूत समाज के अभिषेक सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर देश में ये फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमा हॉल में हंगामा और आगजनी होगी और जबरदस्त हिंसा होगी। वहीं उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर काट के लाने पर उसको दो करोड़ रूपये इनाम दिया जाएगा।
also read : बीजेपी ने जारी की छठी लिस्ट, आनंदीबेन को नहीं मिला टिकट
लीला भंसाली और ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया
अभिषेक सिंह ने शासन प्रशासन को भी चेतावनी दी है, अगर फिल्म पद्मावती रिलीज हुई तो राजपूत समाज लामबद्ध होकर आंदोलन चलाएगा। यहां निर्देशक संजय लीला भंसाली और ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
(साभार – न्यूज 18)