युवती को झांसा देकर दुष्कर्म में पूर्व ब्लाक प्रमुख पर 20 हजार का ईनाम घोषित

चेतगंज क्षेत्र की युवती ने की थी शिकायत, पुलिस कमिश्नर के आदेश दर्ज हुआ था मुकदमा

0

गाजीपुर के रहनेवाले पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव किरन पर डीसीपी गोमती जोन ने 20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है. राजीव के खिलाफ दो मार्च को दुुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में दबिश देती रही. पुुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है. राजीव किरण मूलतः सैदपुर का निवासी है और वह देवकली ब्लाक का पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी रह चुका है.

Also Read: वियतनाम के GDP का 5% गबन में अरबपति महिला कारोबारी लैन को मौत की सजा

जानकारी के अनुसार चेतगंज थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक युुवती ने पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव किरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया कि वह उसे नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर बुलाया और शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती की इस शिकायत पर दो मार्च को बड़ागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई.

नौकरी की तलाश में होटल के महाप्रबंधक से मिलने गई थी युवती

युवती इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी बताई गई है. उसका कहना है कि वह नौकरी की तलाश में थी. इस मामले में वह पिछले 16 दिसम्बर को हरहुआ-बाबतपुर मार्ग स्थित होटल के महाप्रबंधक से मिली. उसी होटल में उस दिन किसी की जन्मदिन पार्टी थी. इसी दौरान सैदपुर का रहनेवाला आरोपित राजीव किरन मिला. राजीव किरन से बातचीत के दौरान उसने अपने को उस होटल का पार्टनर बताया और नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही उसे अपने व्यवसाय में पार्टनर बनाने का झांसा दिया. इसके बाद युवती का मोबाइल नम्बर भी ले लिया था. बाद में 21 दिसम्बर को वह युवती नौकरी के सिलसिले में जीएम से मिलने पहुंची.

शराब पिलाकर किया दुष्कर्म

बताया जाता है कि उस समय राजीव किरन वहां मौजूद था. युवती जब वहां से लौटने लगी तो राजीव ने उसे शिवपुर क्षेत्र में रोका और कहाकि पार्टी की तैयारी करनी है. उसी सिलसिले में बात करनी है. उसके झांसे में आकर युवती उसके साथ चली गई. इसके बाद राजीव उसे अपने हरहुआ स्थित फ्लैट पर ले गया और उसे धोखे से शराब पिलाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद वह फोन पर से बार-बार धमकी देता रहा. इसके बाद से ही युवती आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए परेशान रही. बाद में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बड़ागांव पुुलिस ने दुष्कर्म, धमकी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया.

सैदपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है राजीव किरण

आरोपी राजीव किरन गाजीपुर जिले के देवकली क्षेत्र के डंडापुर गांव का मूल निवासी है. वह देवकली विकास खंड का ब्लॉक प्रमुख रहा है. अगस्त 2012 में राजीव किरन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे पद से हटा दिया गया था. 2017 में वह गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा से बसपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ा था और हार गया. 2022 में राजीव किरन ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. इन दिनों वह अजगरा विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More