सपा में उलटफेर, जानिए किसे मिली प्रदेश अध्यक्ष की कमान

0

यूपी: प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण के मतदान हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा फेरबदल किया है. प्रदेश में कल तीसरे चरण की लिए मतदान होना है और उससे पहले समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्यामलाल पाल को पार्टी का अध्यक्ष नियुक्तख किया है.

अखिलेश ने की नियुक्ति…

दरअसल, सपा के मुखिया अखिलेश यादव के आदेशानुसार श्याम लाल पाल को समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस मामले में पार्टी ने एक लेटरपैड पर आदेश भी जारी किया है. बता दें कि इससे पहले श्याम लाल पाल पार्टी के महासचिव भी रह चुके हैं. उन्हें पूर्व प्रदेश अध्यअक्ष नरेश उत्तम ने प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया था.

लोकसभा चुनाव लड़ रहे नरेश उत्तम..

बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम फतेहपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तम BJP की सांसद निरंजन ज्योति की सामने चुनावी मैदान में हैं. जबकि यहाँ से BSP ने डॉ. मनीष सचान को अपना उम्मीदवार बनाया है.

यूपी की 10 लोकसभा सीटों में मतदान कल…

वहीँ. यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग की बात करें तो यहाँ कल 10 सीटों में मतदान होना है. इन सीटों में ज्यादातर सीटें यादव लैंड की हैं. इनमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली शामिल हैं. इस चरण में कई मंत्रियों की भी किस्मत दांव पर लगी है जिसमें केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकी चुनावी मैदान में है.

कौन है श्यामलाल पाल …

बता दें कि श्यामलाल पाल प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं. श्यामलाल पाल शिक्षाविद हैं और एक इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए हैं. वह पिछले 20 सालों से समाजवादी पार्टी का हिस्सा हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2002 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था.

जानें क्या‍ है अस्सी घाट का पौराणिक महत्व

कौन हैं नरेश उत्तम?

बता दें कि नरेश उत्तम फिलहाल समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तम पटेल सपा के स्थापना काल से ही साथ में हैं. उत्तम ने अपनी राजनीति की शुरुआत जनता दल से की थी. उत्तम मुलायम सिंह यादव के खास नेताओं में शुमार हैं. जब मुलायम सीएम बने तो उन्होंने नरेश उत्तम पटेल को उप मंत्री बनाया था

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More