पिछले 5 सालों में बैंकों को लगा 1 लाख करोड़ से ज्यादा का चूना

0

विभिन्न बैंकों में पिछले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के 23,000 बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आए। सूचना के अधिकार ( आरटीआई ) के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा है कि अप्रैल 2017 से एक मार्च 2018 तक 5,152 बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आए। 2016-17 में यह आंकड़ा 5,000 से अधिक था। केंद्रीय बैंक के अनुसार अप्रैल , 2017 से एक मार्च , 2018 के दौरान सबसे अधिक 28,459 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आए।

2016-17 में 23,933 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी

2016-17 में 5,076 मामलों में बैंकों के साथ 23,933 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। 2013 से एक मार्च , 2018 के दौरान एक लाख रुपये या उससे अधिक के बैंक धोखाधड़ी के कुल 23,866 मामलों का पता चला। आरटीआई से मिले जवाब के अनुसार इन मामलों में कुल 1,00,718 करोड़ रुपये की राशि फंसी हुई है। इसका ब्योरा देते हुए रिजर्व बैंक ने कहा है कि 2015-16 में बैंकों के साथ धोखाधड़ी के 18,698 करोड़ रुपये के 4,693 मामले प्रकाश में आए। 2014-15 में 19,455 करोड़ रुपये के 4,639 मामले पकड़े गए थे। वित्त वर्ष 2013-14 में बैंकों में कुल 4,306 धोखाधड़ी के मामले सामने आए। इनमें कुल 10,170 करोड़ रुपये की राशि फंसी थी।

Also Read : गुरमीत राम रहीम की मां ने संभाली डेरा सच्चा सौदा की कमान

पीएनबी का सबसे बड़ा स्कैम

ये आंकड़े इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय कई बड़े बैंक धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रहा है। इनमें पंजाब नैशनल बैंक का 13,000 करोड़ रुपये का घोटाला भी शामिल है। इस घोटाले का सूत्रधार नीरव मोदी और उसका मामा गीतांजलि जेम्स के ओनर मेहुल चोकसी है। सीबीआई ने हाल में आईडीबीआई बैंक के साथ 600 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर , 2017 तक सभी बैंकों के एनपीए 8,40,958 करोड़ रुपये थे। सबसे अधिक एनपीए सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का 2,01,560 करोड़ रुपये था।

वित्तमंत्री के मुताबिक

वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला द्वारा 9 मार्च को लोकसभा को दी गई जानकारी के अनुसार , इस अवधि तक पंजाब नैशनल बैंक का एनपीए 55,200 करोड़ रुपये , आईडीबीआई बैंक का 44,542 करोड़ , बैंक आफ इंडिया का 43,474 करोड़, बैंक आफ बड़ौदा का 41,649 करोड़, यूनियन बैंक आफ इंडिया का 38,047 करोड़ रुपये , केनरा बैंक का 37,794 करोड़ रुपये , आईसीआईसीआई बैंक का 33,849 करोड़ रुपये था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More