वाराणसी: देश में अब कोरोना की रफ़्तार धीमी होती दिख रही है. बीतें कुछ दिनों में कोरोना के दहसत से आज देश को रहत मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आकड़ों के अनुसार, आज यही 25 अप्रैल को, बीतें 24 घंटे 6,660 नए कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं, जबकि अब इसके साथ देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 63,380 हो गई है.
#India new #COVID cases
by ~7% with tests
by ~140% & +ve rate drop below 4%.
New Cases=6660
(lowest in 2 weeks)
Deaths=24(9 BD from #KL )
Today Recovery=9213
Tests:189087
Active=63377
TPR=3.52%#COVID19 #Omicron #MaskUp
7day avg of TPR slows down a bit pic.twitter.com/nO9tQGp7aM— Ravi (@mravi39512029) April 25, 2023
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आकड़ों के अनुसार, बीतें 24 घंटो के अंदर 24 की मौत हो गई है, इसके साथ अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है. जिसमें नौ केरल द्वारा शामिल हैं. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 3.52 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.42 प्रतिशत है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 4.49 करोड़ मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है.
#India new #COVID cases
by ~38% (with tests
by ~14%) & +ve rate > 4%. 27 New deaths reported (exclude BD) (highest in 168 days)
New Cases=10542
Deaths=38(11 BD from #KL )
Today Recovery=8175
Tests:240014
Active=63562
TPR=4.39%#COVID19 #Omicron #MaskUp pic.twitter.com/J7wCwnUqRv
— Ravi (@mravi39512029) April 19, 2023
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जारी आकड़ें…
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय वसूली दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय वसूली दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है.बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,11,078 हो गई और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
बता दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.
यह भी पढ़ें: 25 April History: आज के ही दिन कलरफुल हो गई थी TV की दुनिया