जेईई मेन परीक्षा 2021 के बचे हुए दो चरणों परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने अप्रैल और मई सेशन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। तारीखों की घोषणा के बाद तीसरे सेशन की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन विडों एक बार फिर से ओपेन कर दी गयी है।
ये भी पढ़ें- एसबीआई में अप्रेंटिस के 6100 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अप्रैल सेशन के लिए 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन
शिक्षा मंत्री ने अप्रैल सेशन की परीक्षाओं का आयोजन 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक और मई सेशन की परीक्षाएं 27 जुलाई से 2 अगस्त 2021 तक आयोजित करने की घोषणा की और इसी के साथ ही कल, 6 जुलाई से अप्रैल सेशन के लिए जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन विंडों परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा फिर से ओपेन कर दी गयी। अप्रैल सेशन की जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन से वंचित रह गए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर 8 जुलाई 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
मई सेशन के लिए 9 से 12 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन
मई सेशन के लिए जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन विंडो 9 जुलाई से फिर से ओपेन की जाएगी और यह विंडो 12 जुलाई 2021 तक ओपेन रहेगी। इस बीच उम्मीदवार जेईई मेन मई 2021 सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
बता दें कि इससे पहले जईई मेन 2021 के अप्रैल और मई सेशन (3 और 4) के लिए रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन 25 मार्च से 4 अप्रैल तक हुए थे। एनटीए द्वारा अप्रैल सेशन की परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल तक और मई सेशन की परीक्षाएं 24 से 28 मई को आयोजित किये जाने की घोषणा की गयी थी, जिसे बाद में महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- डेल्टा वैरिएंट से डटकर करेंगे मुकाबला, सतर्कता के साथ ये उपाय ही बचाएंगे आपकी जान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)