मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी….

0

Mumbai Airport:  मुंबई से एक डरा देने वाली खबर सामने आ रही है, दरअसल, बीते गुरूवार को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 23 नवंबर को भेजी गई धमकी में 10 लाख डॉलर बिटकॉइन में 48 घंटे में देने की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 11 बजे के आसपास ई- मेल के माध्यम से मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है. मुंबई एयरपोर्ट लिमिटेड के फीडबैक इनबॉक्स पर इसका पता लगाया गया है, इसके साथ ही मुंबई पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

धमकी में कही गयी ये बात

मुंबई एयरपोर्ट लिमिटेड को आए धमकी भरे मेल में कहा गया है कि, “हवाई अड्डे के लिए ये आखिरी चेतावनी है. अगर 10 लाख डॉलर बिटकॉइन में बताए हुए एड्रेस पर नहीं भेजे तो 48 घंटे के अंदर टर्मिनल 2 को उड़ा देंगे. दूसरा अलर्ट 24 घंटे बाद आएगा”Email ID का उपयोग करके पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 385 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया है. जबरन वसूली और सार्वजनिक शांति भंग करने के उद्देश्य से दिए गए बयान के लिए यह धाराएं लगाई गईं.

also read : मजदूर हत्याकांड में वीसी के जरिए पेश हुआ माफिया मुख्तार अंसारी 

ट्रेस हुआ आईपी एड्रेस

यह बहुत गंभीर मामला है कि, एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद सुरक्षा बढ़ी है. वही जिस मेल से धमकी भरा ईमेल भेजा गया है उसका आईपी एड्रेस पहचान लिया गया है. धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस खोजने में लगी हुई है, ऐसे में यह कोई पहला मौका नहीं है जब मुंबई पुलिस के पास धमकी भरा मेंल आया है, इससे पहले भी मुंबई पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा कॉल किया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More