भारत में जल्द बिकेगा पेरिस्कोप कैमरा वाला Realme 12 Pro, जानें स्पेसिफिकेशंस
Realme 12 Pro : ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन कंपनी Realme बीते 5 साल का सफर तय करने के बाद एक बड़ा इनोवेशन के लिए तैयार है. रियल मी की तरफ से भारत में बहुत जल्द पेरिस्कोप जूम कैमरा वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस डिवाइस का कैमरा टीज किया गया है. पावरफुल पेरीस्कोप कैमरा Realme 12 Pro+ में मिल सकता है, जिसे Realme 11 Pro+ के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाने वाला है.
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के जरिए Realme स्मार्ट फोन लॉन्च की घोषणा की है कि इस पोस्ट में पेरीस्कोप जूम लेंस की फोटो के साथ ‘No Periscope. No Flagship.’ लिखा है. इससे साफ है कि, इस पोस्ट के साथ कंपनी ने इसके अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ऑप्टिकल जूम क्षमता बेहतर करने के संकेत दिए हैं. हालांकि, इस फोन का नाम या लॉन्च डेट नहीं बताया गया है.
कब लॉन्च होगा Realme 11 Pro
टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर यही टीजर इमेज रिपोस्ट करते हुए बताया है कि, ”यह पोस्ट Realme 12 Pro+ से जुड़ा है. टिप्सटर की मानें को इस स्मार्टफोन को कंपनी अगले साल जनवरी के आखिर या फिर फरवरी में लॉन्च करेगी. इस डिवाइस को ब्रैंड Qualcomm Snapdragon 7 सीरीज प्रोसेसर के साथ उतार सकती है और फोन में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट मिल सकता है. ”
Also Read : IT Ministry: अब फर्जीवाड़ा नहीं कर पाएंगी लोन ऐप कंपनियां ….
क्या है फोन की स्पेसिफिकेशंस ?
Realme 12 Pro+ में 64MP OmniVision OV64B पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम है. इस डिवाइस की कीमत लगभग 23,000 रुपये हो सकती है और यह कंपनी के मिडरेंज सेगमेंट में शामिल हो सकता है. Realme 12 और Realme 12 Pro, दो नवीनतम फोन, भारत में लांच होने का अनुमान लगाया गया है.