रियल मैड्रिड ने जीता स्पेनिश लीग 2023-24 का खिताब
स्पेनिश लीग ला लीगा में शनिवार को खेले गये मुकाबले में रियल मैड्रिड ने कैडिज को शिकस्त दी. मैच डे 34 में खेले गये इस मुकाबले में 3-0 से जीत हासिल की. वहीं बार्सिलोना का जिरोना क्लब से हार के बाद ही रियल मैड्रिड ने ला लीगा 2023-24 का खिताब अपने नाम कर लिया. यह रिकार्ड 36वीं बार है जब रियल मैड्रिड ने ला लीगा खिताब जीता है. वहीं बार्सिलोना ने 27 बार ला लीगा का खिताब जीता है. बता दें कि पिछले साल बार्सिलोना की टीम ला लीगा खिताब जीतने में सफल रही थी.
🙌 WE ARE THE LALIGA 2023/24 CHAMPIONS! 🙌 pic.twitter.com/Yo5QFw3SUO
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) May 4, 2024
Also Read : नुपुर शर्मा समेत इन नेताओं की हत्या की साजिश का पर्दाफाश
जूड बेलिघंम ने फिर दागा गोल
लॉस ब्लैंकोस की ओर से ब्राहिम डियाज़ ने 51वें मिनट में गोल करके मैड्रिड को आगे कर दिया. फिर बेलिघंम ने 68वें मिनट में गोल दागा. वहीं जोसेलु ने इंजरी टाइम में मैड्रिड के लिये तीसरा गोल कर टीम के खाते में 3 अंक सुनिश्चित कर दिया. वहीं एक अन्य मुकाबले में बार्सिलोना की हार के साथ ही मैड्रिड को ला लीगा विजेता घोषित कर दिया गया. बता दें कि चैम्पियन्स लीग के सेमीफाइनल में मैड्रिड की भिड़ंत जर्मन क्लब बायर्न म्युनिख से गुरुवार को होना है. वहीं मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी ने गुरुवार को बायर्न म्यूनिख के खिलाफ दूसरे चरण के मुकाबले से पहले काफी बदली हुई टीम खेली.
बार्सिलोना ने गंवाया दूसरा स्थान
वहीं मैचडे 34 को ला लीगा की दूसरे और तीसरे नम्बर की टीम की भिड़न्त हुई. बार्सिलोना की तरफ से डिफेंडर क्रिसंटेशन ने तीसरे मिनट में ही गोल दागा. वहीं अगले ही मिनट यानि चौथे मिनट में जिरोना की तरफ से डोव्बिक ने गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया. हालांकि पहले हॉफ के अंत में लेवन्डॉस्की ने गोल कर बार्सिलोना को लीड दिला दी. हालांकि दूसरे हॉफ में जिरोना के खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बार्सिलोना के खिलाफ तीन गोल और दागे. वहीं यह मुकाबला 4-2 से जीत लिया. वहीं इस हार के साथ बार्सिलोना अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. जिरोना के 34 मैचों में 74 अंक है वहीं बार्सिलोना के उतने मैचों में 73 अंक है. बार्सिलोना के हार के साथ ही रियल मैड्रिड को ला लीगा ट्रॉफी से नवाजा गया. बता दें कि रियल मैड्रिड के 34 मैचों के बाद 87 अंक है. बार्सिलोना चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पीएसजी द्वारा हारने के साथ ही बाहर हो चुकी है.