नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. 27 फरवरी से बैंक के ग्राहक प्रति खाता 25,000 रुपये तक निकाल सकेंगे. इस छूट के तहत कुल जमाकर्ताओं में से 50% से अधिक अपनी पूरी शेष राशि निकाल सकेंगे, जबकि शेष ग्राहक अधिकतम 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं. यह निकासी बैंक की शाखाओं के साथ-साथ एटीएम के माध्यम से भी की जा सकेगी. हालांकि, बैंक पर अन्य प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेंगे और आरबीआई उसकी आर्थिक स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखेगा.
ALSO READ: राजनीतिक दलों के सामने EVM का प्रदर्शन, चुनाव आयोग ने दी चेतावनी
क्यों लगा था बैंक पर प्रतिबंध?
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की वित्तीय स्थिति लगातार बिगड़ने के कारण आरबीआई ने 13 फरवरी 2025 को बैंक पर सख्त प्रतिबंध लगाए थे. इस दौरान ग्राहक न तो पैसे निकाल सकते थे और न ही कोई नया डिपॉजिट कर सकते थे. इसके साथ ही बैंक को नए लोन देने और निवेश करने से भी रोक दिया गया था.
ALSO READ: अमेरिकी Reciprocal tariff से भारत के निर्यात पर संकट का खतरा
घोटाले की भी हो रही जांच
बैंक की खराब स्थिति के पीछे वित्तीय कुप्रबंधन के साथ-साथ 122 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला भी सामने आया है. आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इस घोटाले की जांच शुरू कर दी है और अब तक हितेश मेहता और धर्मेश पोन को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि धर्मेश पोन ने घोटाले की राशि में से 70 करोड़ रुपये लिए थे.
बता दें कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की कुल 28 शाखाएं हैं, जिनमें से अधिकांश मुंबई महानगर में स्थित हैं. इसके अलावा, गुजरात के सूरत में दो शाखाएं और पुणे में एक शाखा संचालित हो रही है.
ALSO READ: रूस-यूक्रेन को लेकर UN में अहम् प्रस्ताव पास, भारत ने क्यों बनाई दूरी?…